Meaning of Gratification in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • खुशी

  • आनन्द

  • संतोष

  • संतुष्टि

  • आनंद

  • तृप्ति

  • परितोषण

  • परितुष्टि

Synonyms of "Gratification"

"Gratification" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • ' The poet then adds that ' it is not naturally indispensable that the harmony of two loving hearts should inevitably result in physical gratification '.
    ' कवि कहता है कि ' दो प्रेमी हृदय अनिवार्यतः शारीरिक तुष्टि में ही समाहार पाएँ यह प्राकृतिक दृष्टि से भी अपरिहार्य नहीं हैं ।

  • He will be given the gratification against extra duty.
    उसको अतिरिक्त कार्य करने के लिए परितोषण दिया जायेगा ।

  • It is a matter of special gratification for us to feel that Her Majesty ' s choice should have fallen, not only upon an Indian gentleman, but one so well qualified by his learning and experience at the Bar, and above all by his generous sympathies with all classes of Her Majesty ' s subjects in India, and one who has done so much to help the cause of administrative reforms in that country as yourself. 2.
    यह अनुमति हमारे लिए विशेष संतोष की बात है कि महामहिम ने न केवल एक भारतीय सज़्जन को, बल्कि आप जैसे व्यक़्ति को चुना जो अपनी विद्वता और बार में अपने अनुभव के कारण ही नहीं बल्कि इन सबसे अधिक भारत में महामहिम की प्रजा के सभी वर्गो के प्रति अपनी उदारता और संवेदनशीलता के कारण सुयोग़्य है और जिसने देश में प्रशासनिक सुधार में विशेष योगदान दिया.

  • His Promethean fury against the hermit, sequestered in his shell of contemplation, when many groan around in unrelieved misery, echoes in these ce | ebrated lines: While countless beings to be uplifted, Steeped in slough languish below, What gratification is there for the saint Who yearns for salvation alone.
    गुहावासी, संसार - त्यागी उन तपस्वियों के प्रति, जो अपने चारों ओर बिखरे हुए, अभाव व दुःखों से ग्रस्त लोगों की कराह नहीं सुनते, उल्लूर का क्रोध इन पंक्तियों में व्यक्त हुआ है कायाकल्प ६१ जब असंख्य जीव धरा पर, दुःख कर्दम से लिप्त, उबार लिये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तब उस संत के लिए कौन - सी सार्थकता है जो अकेले अपने लिए मुक्ति चाह रहा है ।

  • You can delay the gratification
    अपने लछ्य की स्वीकृति से मिलने वाली

  • In its second edition 1910 the author expressed his gratification that reform had actually been achieved in the two decades that had elapsed since his novel appeared.
    इसके दूसरे संस्करण 1910 में लेखक ने इस बात पर सन्तोष प्रकट किया है कि जिन सुधारों के लिए उन्होंने 20 वर्ष पूर्व अपने उपन्यास में अपील की थी वे अमल में आ चुके हैं ।

  • His son, the late Mahadeven, in his reminiscences recalls how it was a matter of gratification for the poet to offer a meal, preferably at midday, to any visitor to the household, irrespective of caste, profession or position.
    उनके पुत्र महादेवन ने अपने संस्मरणों में इस तथ्य का उल्लेख किया है कि आगत अतिथि को, चाहे वह किसी भी जाति, पद या पेशे का हो, दोपहर का भोजन करवाकर उन्हें कितना आत्म - सन्तोष प्राप्त होता था ।

  • It is a matter of special gratification for us to feel that Her Majesty ' s choice should have fallen, not. only upon an Indian gentleman, but one so well qualified by his learning and experience at the Bar, and above all by his generous sympathies with all classes of Her Majesty ' s subjects in India, and one who has done so much to help the cause of administrative reforms in that country as yourself. 3.
    2. यह अनुमति हमारे लिए विशेष संतोष की बात है कि महामहिम ने न केवल एक भारतीय सज्जन को, बल्कि आप जैसे व्यक्ति को चुना जो अपनी विद्वता और बार में अपने अनुभव के कारण ही नहीं बल्कि इन सबसे अधिक भारत में महामहिम की प्रजा के सभी वर्गो के प्रति अपनी उदारता और संवेदनशीलता के कारण सुयोग्य है और जिसने देश में प्रशासनिक सुधार में विशेष योगदान दिया ।

  • Further, the confessional statement of the appellant, before a GO of the Force, on recovery of the amount, goes to prove that illegally gratification was accepted by the appellant.
    इसके अलावा, राशि के बरामद किए जाने पर, अपीलार्थी का सेना के जीओ के समक्ष इकबालिया बयान साबित करता है कि अपीलार्थी द्वारा अवैध रूप से परितोषण स्वीकार किया गया था.

  • The natural Shudra works not from a sense of the dignity of labour or from the enthusiasm of service, though that comes by the cultivation of his dharma, not as the man of knowledge for the joy or gain of knowledge, not from a sense of honour, nor as the born craftsman or artist for love of his work or ardour for the beauty of its technique, nor from an ordered sense of mutuality or large utility, but for the maintenance of his existence and gratification of his primal wants, and when these are satisfied, he indulges, if left to himself, his natural indolence, the indolence which is normal to the tamasic quality in all of us, but comes out most clearly in the uncompelled primitive man, the savage.
    जो मनुष्य स्वभाव से ही शूद्र होता है वह श्रम की महत्ता की भावना से या सेवा के उत्साह के वश कार्य करता हो ऐसी बात नहीं, - यद्यपि अपने धर्म के विकास के द्वारा उसके अन्दर यह भावना एवं उत्साह भी आ जाता है, - वह ज्ञानी मनुष्य की तरह ज्ञान के आनन्द या प्राप्ति के लिये अथवा क्षत्रिय की तरह अपनी मान - प्रतिष्ठा की भावना से भी कार्य नहीं करता, न ही वह जन्मजात शिल्पी या कलाकार की भांति अपने कर्म से प्रेम होने या उसकी शिल्प - प्रणाली की सुन्दरता के लिये उत्साह होने के कारण अथवा पारस्परिक आदान - प्रदान या विशाल उपयोग की व्यवस्थित भावना के कारण कार्य करता है, वह तो अपने जीवन की रक्षा तथा अपनी प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये ही कार्य करता है, और जब ये आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं तब यदि उसे अपनी इच्छा पर छोड़ दिया जाये तो वह अपने स्वभावगत आलस्य का जो भरकर मजा लेता है, ऐसे आलस्य का जो हम सबके अन्दर विद्यमान तमोगुण का एक सर्वसामान्य अंग है पर एक असभ्य आदिम मनुष्य में, जो कर्म करने के लिये बाध्य न हो, अत्यन्त स्पष्ट रूप से प्रकट हो उठता है ।

0



  0