Meaning of Fellow in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • सभासद

  • व्यक्ति

  • आदमी

  • सहचर

  • जोड़ीदार

  • साथी

Synonyms of "Fellow"

"Fellow" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • as our fellow Scott Silverman did as part of the program -
    जैसे इस योजना के तहत स्कोट सिल्वेरमन ने किया -

  • Of the India House group, Savarkar was shouted down and hit with an umbrella by a fellow Indian, and assisted out by a kindly Bobbie for first aid.
    दयालु बाबी ने उन्हें सहारा देते हुए बाहर निकाल दिया और प्राथमिक चिकित्सा कराई ।

  • Such a bold fellow was one Jagannath Kushari who married a niece of the ill - fated brothers Kamadev and Jayadev whose indiscreet jest had caused all the trouble.
    ऐसे ही लोगों में एक थे जगन्नाथ कुशारि जिन्होंने कामदेव और जयदेव जैसे बदनसीब भाइयों की एक भतीजी से विवाह किया था और जिसे अपने निर्बंध उत्साह के चलते सारे कष्टों को झेलना पड़ा.

  • Occasionally he would participate in discussion with fellow - students on art and literature.
    कभी - कभार अपने साथियों से कला और साहित्य पर बहस ज़रूर कर लेते थे ।

  • Ironically, an Israeli victory would bring yet greater benefits to the Palestinians than to Israel. Israelis would benefit by being rid of an atavistic war, to be sure, but their country is a functioning, modern society. For Palestinians, in contrast, abandoning the fetid irredentist dream of eliminating their neighbor would finally offer them a chance to tend their own misbegotten garden, to develop their deeply deficient polity, economy, society, and culture. Thus does my peace plan both end the war and bring unique benefits to all directly involved. Mr. Pipes is director of the Middle East Forum and Taube distinguished visiting fellow at the Hoover Institution of Stanford University.
    बिडम्बना देखिये कि इजरायल की विजय से इजरायल से अधिक लाभ फिलीस्तीन को होगा । इजरायल को निश्चय ही एक युद्ध की स्थिति से मुक्ति मिलेगी लेकिन उनका देश एक चलायमान आधुनिक समाज है । इसके विपरीत फिलीस्तीन एक बार अपने पडोसी देश में वापसी कर उसे नष्ट करने का स्वप्न छोड देगा तो इससे उन्हें अपनी पिछडी राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और संस्कृति को विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा ।

  • When the members of the staff gave him a reception at the Amra - Kunja on March 28, 1958, on his election as a fellow of the Royal Society, Bose replied, I remember my teacher, the late Jagadish Chandra Bose, who was the pioneer in scientific research in our country.
    जब 28 मार्च 1958 को अध्यापकों ने बोस के फैलो आफ रायल सोसाइटी एफ. आर. एस. चुने जाने पर आम्रकुंज में उनका अभिनंदन किया तब उन्होंने कहा, मुझे अपने दिवंगत गुरु जगदीश चंद्र बोस का स्मरण आता है जो हमारे देश के वैज्ञानिक अनुसंधान के अग्रदूत थे ।

  • This is a knowledge founded upon our sense - perception and upon reasoning from our sense - perceptions and it is undertaken partly for the pure satisfaction of the intellect, partly for practical efficiency and the added power which knowledge gives in managing our lives and the lives of others, in utilising for human ends the overt or secret forces of Nature and in helping or hurting, in saving and ennobling or in oppressing and destroying our fellow - men.
    यह एक ऐसा ज्ञान है जो हमारे इन्द्रियबोध पर तथा इन्द्रियबोधों के आधार पर किये गये तर्क पर आधारित होता है और इसका अनुसरण कुछ तो निरी बौद्धिक तृप्ति के लिये किया जाता है और कुछ व्यावहारिक कुशलता तथा उस आन्तरिक क्षमता के लिये जिसे ज्ञान हमें अपने तथा दूसरों के जीवनों की व्यवस्था करने तथा प्रकृति की प्रकट या गुप्त शक्तियों को मानवीय उद्देश्यों के हित उपयोग में लाने के लिये किंवा अपने साथी मनुष्यों को सहायता या हानि पहुंचाने अथवा उनकी रक्षा एवं उन्नति करने या उन्हें सताने और नष्ट करने के लिये प्रदान करता है ।

  • Should they heed his dream “ and find their own unique paths to prosperity and peace, ” then his presidency, however ravaged it may look at the moment, will be vindicated. As with Harry S Truman, historians will acknowledge that he saw further than his contemporaries. Should Muslims, however, be “ left behind in the global movement toward prosperity and freedom, ” historians will likely judge his two terms as harshly as his fellow Americans do today.
    क्या वे इस स्वप्न की ओर ध्यान देगें और शान्ति तथा समृद्धि के अपने विशिष्ट मार्ग को प्राप्त करेंगें, तभी उनके राष्ट्रपतीय काल की पुष्टि होगी । इतिहासकारों की दृष्टि में जैसा हैरी एस. टूमैन के साथ हुआ था उन्हें अपने समकालीनों से अधिक मान्यता मिलेगी । यद्यपि मुसलमान वैश्विक आन्दोलन में स्वतन्त्रता और समृद्धि की दृष्टि से पीछे छूट जायेंगे, तो भी इतिहासकार उनके दो कार्य काल की उतनी ही निष्ठुर समीक्षा करेंगे जितनी अमेरिका के लोग करते हैं ।

  • Most of CSID ' s Muslim personnel are radicals. I brought one such person in particular, Kamran Bokhari, to the attention of USIP ' s leadership. Mr. Bokhari is a fellow at CSID ; as such, he is someone CSID ' s board of directors deems an expert “ with high integrity and a good reputation. ” As a fellow, Mr. Bokhari may participate in the election of CSID ' s board of directors. He is, in short, integral to the CSID.
    बुखारी ने वर्षों तक पश्चिम के सबसे कट्टरपंथी इस्लामवादी संगठन अल मुहाजिरोन के उत्तरी अमेरिका के प्रवक्ता के रूप में भी कार्य किया है. उदाहरण के लिये इस संगठन ने 11 सितम्बर की पहली वर्षगाँठ को इतिहास का शीर्ष दिवस बताकर उल्लास मनाया और दूसरी वर्षगाँठ को शानदार 19 की संज्ञा दी. इसकी वेबसाइट पर भी अमेरिका की कैपिटोल इमारत को ध्वस्त होते चित्रित किया गया है.

  • But to try to escape in this way from the unhappiness of others, caring little what happens to them is no sign of courage or fellow - feeling.
    लेकिन इस तरह दूसरों के रंजो - गम से कतराने की Zकोशिश करना और इस बात की Zफिक्र न करना कि दूसरों पर क़्या Zबीतती है, न तो हमारे साहस की निशानी है और न आपसी हमदर्दी की.

0



  0