निर्भयता
निडरता
Fearfulness
But this was a more dynamic No, which became the rockbed of fearlessness on which all his other virtues were to rest.
लेकिन यह नहीं कहीं अधिक गतिशील थी और यही उस निर्भीकता की ठोस बुनियाद बनी जिस पर उनके शेष सभी सद् - गुण आधारित थे ।
' Fearlessnessyes, I would say that fearlessness was his greatest gift ', recalled Nehru more than six decades later, after the Mahatma had passed away ; ' and the fact that this weak little bundle of bones was so fearless in every wayphysically, mentallyit was a tremendous thing which went to the other people too, and made them less afraid.
छह दशक से भी अधिक समय बाद, महात्मा के देहांत के बाद नेहरु ने कहा थाः निर्भीकता हां, मैं कहूंगा कि निर्भीकता ही उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी, और यह तथ्य है कि हडिड्यों का यह कमजोर, छोटा - सा ढांचा शारीरिक, मानसिक, हर प्रकार से इस कदर निर्भीक था - यह ऐसी बेपनाह शक्ति थी जो दूसरों को भी व्यापी और उनके भय में कमी का कारण बनी ।
An absolute calm fearlessness of the free spirit, an infinite dynamic courage which no peril, limitation of possibility, wall of opposing force can deter from pursuing the work or aspiration imposed by the spirit, a high nobility of soul and will untouched by any littleness or baseness and moving with a certain greatness of step to spiritual victory or the success of the God - given work through whatever temporary defeat or obstacle, a spirit never depressed or cast down from faith and confidence in the power that works in the being, are the signs of this perfection.
मुक्त आत्मा की पूर्ण शान्तनिर्भयता, एक असीम क्रियाशील साहस जिसे कोई भी संकट, सम्भावना की कोई भी सीमा एवं प्रतिरोधी शक्ति की कोई भी बाधा आत्मा के द्वारा आरोपित कर्म या अभीप्सा का अनुसरण करने से नहीं रोक सकती, आत्मा तथा संकल्पशक्ति की उच्च महानता जिसे किसी भी प्रकार की क्षुद्रता या नीचता स्पर्श नहीं कर सकती तथा जो, हर प्रकार की अस्थायी पराजय या बाधा में से, एक विशेष पदक्षेप के साथ आध्यात्मिक विजय की ओर या ईश्वर - प्रदत्त कर्म की सफलता की ओर अग्रसर होती है, एक ऐसी आत्मा जो न तो कभी विषाद में ग्रस्त होती है और न कभी सत्ता में कार्य 766 योगसमन्वय करनेवाली शक्ति के प्रति श्रद्धा - विश्वास से विचलित ही होती है, - ये सब इस क्षात्रवृत्ति की पूर्णता के चिन्ह हैं ।
Acharya Atre has said in respect of this serverity in his attacks, ' Kolhatkar ' s social satire had the same fearlessness and the heat which Tilak and Paranjape had in their political writings.
इन प्रहारों की तीव्रता के सम्बन्ध में आचार्य अत्रे ने लिखा है टिलक, परांजपे आदि के राजनैतिक लेखों में जितनी निडरता और आग थी उतनी ही कोल्हटकर के सामाजिक उपहास में थी ।
His approach to political questions was sometimes marked by fearlessness and it was definitely instinct with a great sense of patriotism.
राजनीतिक प्रश्नों के प्रति उनका दृष्टिकोण कभी - कभी निर्भयता की छाप के लिए और देशभक्ति के महान भाव से पगा होता है ।
He inspired generations of Indians by his fearlessness, courage to express his ideas and self - sacrifice.
उनका आत्मत्याग और विचाराभिव्यक्ति का साहस आगामी कई पीढ़ीयों को प्रेरणा देता रहा ।
The high fearlessness which no danger or difficulty can daunt and which feels its power equal to meet and face and bear whatever assault of man or fortune or adverse gods, the dynamic audacity and daring which shrinks from no adventure or enterprise as beyond the powers of a human soul free from disabling weakness and fear, the love of honour which would scale the heights of the highest nobility of man and stoop to nothing little, base, vulgar or weak, but maintains untainted the ideal of high courage, chivalry, truth, straightforwardness, sacrifice of the lower to the higher self, helpfulness to men, unflinching resistance to injustice and oppression, self - control and mastery, noble leading, warriorhood and captainship of the journey and the battle, the high self - confidence of power, capacity, character and courage indispensable to the man of action, these are the things that build the make of the Kshatriya.
उच्च कोटि की निर्भयता जिसे कोई भी भय - संकट या कठिनाई हतोत्साह नहीं कर सकती और जो मनुष्य या दैव के या प्रतिकूल देवताओं के चाहे किसी भी आक्रमण का सामना और मुकाबला करने तथा उसे सहने के लिये अपनी शक्ति को उसके समकक्ष अनुभव करती है, क्रियाशील दुःसाहसिकता एवं साहसपूर्ण पराक्रम जो किसी भी दुःसाहसिक अभियान या महाद्योग को असामर्थ्यजनक दुर्बलता एवं भय से मुक्त मानव - आत्मा की शक्तियों से परे न समझकर उससे कतराता नहीं, यश से प्रेम जो मनुष्य की परम उदात्तता के उच्च शिखरों को नाप सकता है और किसी भी क्षुद्र, निकृष्ट, नीच या दुर्बल वस्तु के आगे नहीं झुक सकता, बल्कि उच्च साहस, शूरवीरता, सत्य, सरलता, उच्चतर आत्मा पर निम्नतर स्व की बलि, मनुष्यों की सहायता अन्याय और अत्याचार का अडिग प्रतिरोध, आत्मसंयम और प्रभुत्व, महान् नेतृत्व, जीवनयात्रा और रणक्षेत्र के योद्धा और नायक का कर्म - इन सबके आदर्श को अकलंकित रूप में सुरक्षित रखता है, अपनी शक्ति एवं सामर्थ्य में तथा अपने चरित्र और साहस में उच्च कोटि का आत्मविश्वास जो कर्मवीर मनुष्य के लिये एक अनिवार्य गुण है, - ये ही तत्त्व क्षत्रिय की प्रकृति का निर्माण करते हैं ।
A warrior without fearlessness cannot be conceived of.
एक कुटुम्ब के दो भाई लडे ।
He differed with Mahatma Gandhi about mass action and civil disobedience and a number Inaugural speech at the birth centenary celebrations of Sir Tej Bahadur Sapru, New Delhi, March 26, 1976 of other things, but they were at one in their patriotism, in their fearlessness, in their love of truth.
महात्मा गांधी से उनका सार्वजनिक आंदोलन और सविनय अवज्ञा तथा कई अन्य बातों के बारे में मतभेद था लेकिन उनमें देशभक्ति की समान रूप से तीब्र भावना थी और दोनों ही निर्भीक तथा सत्यान्वेषी थे ।
The essence of his teaching was fearlessness and truth, and action allied to these, always keeping the welfare of the masses in view.
उन्होंने जो कुछ कहा उसका निचोड़ था - निर्भयता और सच्चाई. ये दोनों ही शिक्षाएं सक्रिय रहने की भावना से जुड़ी हुई थीं और इस सक्रियता में हमेशा जनता की भलाई का ख़्याल रखने पर ध्यान दिया गया.