Meaning of Extraordinary in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  4 views
  • असाधारण

  • विशेष

  • अनोखी

Synonyms of "Extraordinary"

  • Over-the-top

  • Sinful

Antonyms of "Extraordinary"

"Extraordinary" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • This power is to be most sparingly used only to meet extraordinary situations.
    इस शक्ति का उपयोग तो असाधारण परिस्थितियों का सामना करने के लिए यदाकदा ही किया जाना चाहिए ।

  • His long familiarity with the Calcutta University, his wide grasp of educational problems and his extraordinary capacity of - dealing with them, made Sir Asutosh the most commending figure in the University.
    कलकत्ता विश्वविद्यालय के साथ उनके पूराने संबंधों, शिक्षा संबंधी समस्याओं की विस्तृत समझ और उनसे जूझने की उनकी असाधारण क्षमता ने सर आशुतोष को विश्वविद्यालय में सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्ति बना दिया था ।

  • but the training for the priesthood is rather extraordinary.
    परन्तु पुरोहित के लिए उनकी प्रशिक्षण विधि बहुत असाधारण है ।

  • Phenomenon represents an extraordinary thing.
    लक्षण किसी विलक्षण वस्तु को दर्शाता है ।

  • Again, the progress has been extraordinary without the goal quite being reached.
    इस दिशा में भी असाधारण प्रगति हुई है किंतु मंजिल अभी दूर है ।

  • and it was an extraordinary time in my life.
    और वो मेरे जीवन का असाधारण समय था ।

  • During the periods of Emergency, extraordinary powers were assumed by the Union Government under several laws and constitutional amendments passed by Parliament.
    आपात की अवधियों के दौरान अनेक विधियों के अधीन संघ सरकार ने असाधारण शक्तियां ग्रहण कर लीं और संसद ने संविधान - संशोधन पारित किए.

  • When Binoy stated that at certain crucial moments in life an indescribeable perception of something extraordinary gets embodied in the experience of love between man and woman, Gora could not dismiss this with laughter as he would have done earlier.
    विनय ने जब कहा कि किसी - किसी दिव्य क्षण में नर - नारी के प्रेम के द्वारा अनिर्वचनीय असाधारणता जगमगा उठती है, तब गोरा पहले की भाँति इस बात को हॅसी में नहीं उड़ा सका ।

  • They notify the President ' s order in the Gazette extraordinary and issue a Press Communique in the matter.
    वे राष्ट्रपति के आदेश को आसाधारण राजपत्र में अधिसूचित करते हैं और उस बारे में विज्ञप्ति जारी करते हैं

  • Trials of Sardar Bhagat Singh The Gazette of India extraordinary dated Simla, 1st May, 1930 published the Ordinance No. III of 1930.
    दि गजट आफ एक्स्ट्राआर्डिनरी, शिमला, पहली मई, 1930 में 1930 का तीसरा अध्यादेश प्रकाशित किया गया ।

0



  0