चयनात्मक
निर्वाचित
निर्वाचक
वैकल्पिक
वैकल्पिक पाठ्यक्रम
Elected
Appointive
While there can be no denying the fact that ancient Indian polity was predominantly monarchical, there were many instances of elective kingship and in any case ; certain democratic institutions and practices were often in - built in the monarchical system.
यद्यपि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्राचीन भारतीय राजनीतिक व्यवसथा मुख़्यतया राजतंत्रवादी हुआ करती थी, फिर भी ऐसे अनेक उदाहरण मिलते हैं जहां राजा का चुनाव होता था. जो भी हो, कुछ लोकतंत्रात्मक संस्थाएं एवं प्रथाएं प्राय: हमारी राजतंत्रीय शासन प्रणाली का सदा अभिन्न अंग रहीं.
But Subhas Chandra having declined to obey the President ' s directive which he considered to be undemocratic, disciplinary action was taken against him debarring him from holding any elective post in the party for a period of three years.
परिणामतः अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन पर तीन वर्ष के लिए कोई भी निर्वाचित पार्टी पद न स्वीकारने की पाबंदी लगा दी गयी ।
The total elective membership is distributed among the States in such a manner that the ratio between the number of seats allotted to each State and the population of the State is, as far as possible, the same for all States.
सन् 2000 तक लोक सभा में स्थानों की संख़्या में कोई परिवर्तन नहीं होगा लोकसभा में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए जनसंख़्या - अनुपात के आधार पर स्थान आरक्षित हैं.
I am happy to learn that NALSAR in the last two years has made conscious efforts to diversify its curriculum by offering more elective courses, giving students greater academic flexibility.
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि नालसर ने विगत दो वर्षों में और अधिक वैकल्पिक पाठ्यक्रम प्रस्तुत करके, विद्यार्थियों को अधिक से अधिक शैक्षिक लचीलापन प्रदान करके अपने पाठ्यक्रम को विविधतापूर्ण बनाने के सुविचारित प्रयास किए हैं ।
A candidate was required to have a Bachelor’s degree with at least 50 % marks in concerned subject and in aggregate including elective and languages in the combination of subjects a minimum of 50 % marks.
एक उम्मीदवार के लिए संबद्ध विषय में न्यूनतम ५० % और पूर्ण योग में, विषयों के संयोजन में वैकल्पिक पाठ्यक्रम और भाषाओं सहित, ५० % अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक था.
he has taken Hindi as an elective subject in the degree examination or any other examination equivalent to or higher than the degree examination ; or
स्नातक परीक्षा में अथवा स्नातक परीक्षा की समतुल्य या उससे उच्चतर किसी अन्य परीक्षा में हिन्दी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में लिया हो ; या
It was, however, decided that in the circumstances of India, territorial representation was not suited to the people and that representation by classes and interests was the only practicable method of embodying the elective principle in constituting the Indian Legislative Councils.
किंतु यह निर्णय किया गया कि भारत की परिस्थितयों में, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व जनता के लिए उपयुक्त नहीं है और वर्गों तथा हितबद्ध व्यक्तियों के माध्यम से प्रतिनिधित्व देना ही भारतीय विधान परिषदों का गठन करते समय निर्वचन - सिद्धांत को मूर्त रूप देने की एकमात्र व्यावहारिक विधि होगी.
Though I hold such strong views, I have come to the conclusion that so long as there are undesirable candidates for elective bodies, Congress should put up candidates in order to prevent reactionaries from entering such bodies.
धारासभाओं के और उनके काम के बारे में मेरे ख्याल कितने कडे हैं फिर भी मैं जिस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जब तक चुनावों के जरिये बनने वाली प्रातिनिधिक संस्थाओं के लिये गलत उम्मीदवार खडे रहते हैं, तब तक अनुसंस्थाओं में प्रगतिविरोधी लोगों को घुसने से रोकने के लिये कांग्रेस को अपने उममीदवार खडे करने चाहिये ।
Elective benefits are associated with certain positions.
किन्हीं पदों पर विकल्पी हितलाभ उपलब्ध होते हैं ।
But Subhas Chandra having declined to obey the President ' s directive which he considered to be undemocratic, disciplinary action was taken against him debarring him from holding any elective post in the party for a period of three years.
कांग्रेस के नये अध्यक्ष, डा. राजेन्द्र प्रसाद ने सुभाष चन्द्र को ये प्रदर्शन आयोजित करने से रोका, लेकिन सुभाष ने अध्यक्ष का वह आदेश - जो कि उनके विचार से लोकतंत्रविरोधी था - मानने से इनकार कर दिया. परिणामत: अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन पर तीन वर्ष के लिए कोई भी निर्वाZचित पार्टी पद न स्वीकारने की पाबंदी लगा दी गयी.