Meaning of Dissolution in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • विच्छेद

  • विलयन

  • विघटन

  • अंत

Synonyms of "Dissolution"

"Dissolution" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Dissolution of Loksabha - On the suggestion of cabinet minsters the President dissolves the Loksabha. After that general election held and the pending works of Loksabha ends. But the Bills pending with Rajya Sabha doesnot end and the bills before the President also does not end.
    लोकसभा का विघटन - राष्ट्रपति द्वारा मंत्रि परिष्द की सलाह पर किया है इससे लोकसभा का जीवन समाप्त हो जाता है इसके बाद आमचुनाव ही होते है विघटन के बाद सभी लंबित कार्य जो लोकसभा के समक्ष होते है समाप्त हो जाते है किंतु बिल जो राज्यसभा मे लाये गये हो और वही लंबित होते है समाप्त न्ही होते या या बिल जो राष्ट्रपति के सामने विचाराधीन हो वे भी समापत नही होते है या राष्ट्रपति संसद के दोनॉ सदनॉ की लोकसभा विघटन से पूर्व संयुक्त बैठक बुला ले

  • When the affairs of a company are completely wound up, the dissolution of the company takes place.
    जब कम्पजनी के कार्य पूरी तरह समाप्त हो जाते हैं, कम्पनी भंग हो जाती है ।

  • It is of utmost importance that the new declaration should also include an announcement for the immediate dissolution of the Bengal Ministry.
    यह बडे से बडे महत्व की बात है कि नई घोषणा में बंगाल मंत्रि - मण्डल ने तत्काल भंग किये जाने की घोषणा भी सम्मिलित रहनी चाहिये ।

  • Realisation account is opened in order to ascertain whether a profit or a loss has been resulted upon the dissolution.
    नकदीकरण लेखा, विघटन के परिणामस्वरूप लाभ या हानि सुनिश्चित करने के लिए खोला जाता है ।

  • Unwritten and traditional law tried to ameliorate her position by permitting her to seek dissolution under the following forms: a Talaq - i - Tafwid: This is a form of delegated divorce.
    अलिखित और पारंपरिक कानूनों में निम्नलिखित रूपों में तलाक की मांग करने की इजाजत देकर उकसी स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास किया है: क तलाके तौफिद: प्रत्यायोजित सौंपने तलाक का एक रूप है ।

  • These aluminium compounds are formed by the dissolution of sediments, when the pH of water approaches the acidic limit.
    जब पानी का पी एच इतना कम हो जाए कि वह अम्लीय होने लगे तब पानी में जमा पदार्थों के घुलने से एल्यूमीनियम यौगिक बनते हैं.

  • The Council of State was to be a permament body not subject to dissolution, but one - third of its members were to retire every third year.
    कौंसिल आफ स्टेट एक स्थायी निकाय होगा जिसे भंग नहीं किया जा सकेगा परंतु उसके एक - तिहाई सदस्य हर तीसरे वर्ष सेवानिवृत्त हो जाएंगे ।

  • The dissolution of cell nuclei happen in the dying cells.
    सेल नाभिक का विघटन जो मुड़झाए कोशिकाओं में होता है.

  • God has decreed for you the dissolution of your oaths. God is your Master. He is the All - Knowing, the Most Wise.
    ख़ुदा ने तुम लोगों के लिए क़समों को तोड़ डालने का कफ्फ़ार मुक़र्रर कर दिया है और ख़ुदा ही तुम्हारा कारसाज़ है और वही वाक़िफ़कार हिकमत वाला है

  • They are dimly conscious of the fact that the dissolution of the body does not mean the utter annihilation of a person.
    उन्हें इस सत्यका भी अस्पष्ट भान है कि शरीरके नाशके साथ मनुष्यका सर्वथा नाश नहीं हो जाता ।

0



  0