Meaning of Devious in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • धूर्त

  • कुटिल

  • चालाक/चतुर

  • टेढ़ा मेढ़ा

Synonyms of "Devious"

"Devious" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • In an age of instant communication through ever - improving technology, we must remain vigilant to ensure that the devious designs of a few never overcome the essential oneness of our people.
    लगातार बेहतर होती जा रही प्रौद्योगिकी के द्वारा त्वरित संप्रेषण के इस युग में हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहना चाहिए कि कुछ इने - गिने लोगों की कुटिल चालें हमारी जनता की बुनियादी एकता पर कभी भी हावी न होने पाएं ।

  • The idea amused me and so I wrote an article about myself and sent it by a devious route to the editor of The Modern Review, who did not discover who the author was.
    यह बात मुझे जंच गयी और मैंने एक लेख अपने बारे में लिख डाला और उसे किसी बहाने ' दि माडर्न रिव्यू ' के एडीटर के पास भेज दिया, जो यह पता नहीं लगा सके कि इसका लिखने वाला कौन है.

  • The devious Snake called out, Mongoose has eaten all your lovely eggs!
    अब फितरती सांप ने कहा, “ नेवला तो तुम्हारे सारे प्यारे अंडे चट कर गया ।

  • It is a devious way of wriggling out of an untenable position he had taken earlier.
    अपनी पहली असमर्थनीय स्थिति से छुटकारा पाने का यह एक दूर का रास्ता था.

  • Mind, heart, the soul of vital desire, the life in the body are the seats of impurity ; it is they that must be set right if the working of the spirit is to be a perfect working and not marked by its present greater or less concession to the devious pleasure of the lower nature.
    मन, हृदय, प्राणिक - कामनामय पुरुष और देहस्थित प्राण अशुद्धि के घर हैं ; अतएव, यदि हम चाहते हैं कि आत्मा अपना कार्य - व्यापार पूर्णतः निर्दोष रीति से करे तथा इस समय यह निम्न प्रकृति के भ्रान्तिपूर्ण सुख को जो न्यूनाधिक स्वीकृति प्रदान करती है उसकी छाप इसके कार्य पर न रहने पाये तो हमें इसके मन, हृदय आदि करणों को ही शुद्ध करना होगा ।

  • With Allah rests guidance to the straight path, and some of the paths are devious, and had He wished He would have guided you all.
    अल्लाह के लिए ज़रूरी है उचित एवं अनुकूल मार्ग दिखाना और कुछ मार्ग टेढ़े भी है । यदि वह चाहता तो तुम सबको अवश्य सीधा मार्ग दिखा देता

  • It is a devious way of wriggling out of an untenable position he had taken earlier.
    अपनी पहली असमर्थनीय स्थिति से छुटकारा पाने का यह एक दूर का रास्ता था ।

  • It seems that Muslims, in order to escape from Pakistan, are following all sorts of devious ways to return to India.
    ऐसा दिखाई देता है कि मुसलमान पाकिस्तान से भाग कर भारत में आने के लिए सभी तरह के टेढे रास्ते अख्तियार करते हैं ।

  • The idea amused me and so I wrote an article about myself and sent it by a devious route to the editor of The Modern Review, who did not discover who the author was.
    यह बात मुझे जंच गयी और मैंने एक लेख अपने बारे में लिख डाला और उसे किसी बहाने दि माडर्न रिव्यू के एडीटर के पास भेज दिया, जो यह पता नहीं लगा सके कि इसका लिखने वाला कौन है ।

  • He belied that trust by indulging in such a devious act.
    ऐसा कुटिल कार्य करके उसने उस भरोसे को तोडा है

0



  0