Meaning of Destroyer in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  3 views
  • घातक

  • विनाश करने वाला

  • ध्वंसक

  • अन्तकर्ता

Synonyms of "Destroyer"

  • Ruiner

  • Undoer

  • Waster

  • Uprooter

"Destroyer" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • For I too, says the Lord in the Gita, have no need to do works, since there is nothing I have not or must yet gain for myself ; yet I do works in the world: for if I did not do works, all laws would fall into confusion, the worlds would sink towards chaos and I would be the destroyer of these peoples.
    गीता में भगवान् कहते हैं, मुझे भी कर्म करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसी कोई चीज नहीं है जो मुझे प्रापत न हो या जो मुझे अभी अपने लिये प्राप्त करनी आवश्यक हो ; तो भी मैं संसार में कर्म करता हूं, क्योंकि यदि मैं कर्म न करूं तो सब नियम - धर्म अस्त - व्यस्त हो जायगे, लोकों में अव्यवस्थाछा जायगी और मैं इन प्रजाओं का विनाशक बन जाऊंगा ।

  • The poet prays to the Sun for the removal of the diseases connected with the heart also: The golden rays of the Sun, the destroyer of snow ' s dominance, repel the darkness outside and fearlessly enter the interior of the houses through every aperture to remove the gloom, therein.
    कवि सूर्य से हृदय के रोगों के निवारण के लिए भी प्रार्थना करता है: हिम के प्रभुत्व को समाप्त करनेवाली सूर्य की स्वर्ण - किरणें बाहरी अन्धकार को मिटा कर, घरों के भीतरी भाग के अन्धकार को मिटाने के लिए प्रत्येक छिद्र में से घर के भीतर निःशंक प्रविष्ट हों ।

  • The famous trinity of Hindu pantheon, consisting of Lord Brahma the creator, Lord Vishnu the preserver and Lord Shiva the destroyer, is universally believed.
    हिंदू देवताओं की त्रिमूर्तिसर्जक ब्रह्मा, पालक विष्णु, संहारक शिवसर्वत्र मान्य हैं ।

  • Poet has described this junction of three rivers as sin - destroyer.
    कवि ने प्रयागराज की इस त्रिवेणी को पापनाशक बतलाया है ।

  • There also emerges a third concept of ' Kala Kala ', the supreme custodian of time or the destroyer of the destroyer.
    काल - काल का एक और रूप उभरकर आता है - समय का रक्षक अथवा भक्षकों का भी भक्षक ।

  • O! destroyer of Manmatha, those foolish people who search for you in holy - places, while you are present in their own self, are searching for the celestial gem Chintamani in the dust, forgetting when it is shining on their own neck. 71 R. G., under Nidarsana.
    जो मूर्ख अपने अन्तर में विद्यमान आपको तीर्थों में खोजते फिर रहे हैं वे अपने कण्ठ में चमकती हुई चिन्तामणि को भूलकर उसे धूल में खोज रहे हैं ।

  • Because this is a global menace which after devastating a large part of the northern hemisphere is now intruding into the industrial regions of the South This versatile destroyer eats away the forests, acidifies fresh water sources, afflicts human beings, and, causes irreversible damage to monuments and buildings which stand as testimony of time and symbols of our culture and civilisation of the yester years.
    क्योंकि यह एक विश्वव्यापी संकट है. विश्व के उत्तरी गोलार्ध के काफी बड़े हिस्से को उजाड़ कर इसने अब दक्षिणी गोलार्ध के औद्योगिक क्षेत्रों की ओर अपना रूख किया है. यह अस्थिर विध्वंसक जंगलों को खा जाता है, ताजे पानी के स्त्रोतों को अम्लीय बना देता है, मनुष्य को भी अपनी चपेट में ले लेता है तथा हमारी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक तथा बीते समय के साक्ष्य के रूप में खड़े हुए स्मारकों और भवनों में न ठीक हो सकने वाली क्षति पैदा कर देता है.

  • There also emerges a third concept of ' Kala Kala ', the supreme custodian of time or the destroyer of the destroyer.
    काल - काल का एक और रूप उभरकर आता है - समय का रक्षक अथवा भक्षकों का भी भक्षक ।

  • Infuriated by this incident, Kolhatkar made god Ganesh, the destroyer of Calamities Himself, the target of his satire.
    इससे क्रुद्ध होकर कोल्हटकर ने स्वयं विघ्नहर्ता गणपति को ही अपने उपहास का निशाना बनाया ।

  • In all the views Eswar is a sacred and a divine Atma. It is an active and a bright power who is a creator, protector and a destroyer.
    न्याय वैषेशिक और योग दर्शनों के अनुसार ईश्वर एक परम और सर्वोच्च आत्मा है जो चैतन्य से युक्त है और विश्व का सृष्टा और शासक है ।

0



  0