Meaning of Desirous in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • अभिलाषी

  • इच्छुक

  • इच्छा करनेवाला

Synonyms of "Desirous"

Antonyms of "Desirous"

  • Undesirous

"Desirous" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Perhaps our Lord will substitute for us better than it. Indeed, we are toward our Lord desirous."
    " आशा है कि हमारा रब बदले में हमें इससे अच्छा प्रदान करे । हम अपने रब की ओर उन्मुख है ।"

  • Any association of persons or producers or any organization or authority established by or under any law for the time being in force representing the interest of the producers of the concerned goods, who are desirous of registering a geographical indication in relation to such goods, shall apply in writing to the Registrar in such form and in such manner and accompanied by such fees as may be prescribed for the registration of the geographical indication.
    संबंधित सामान के उत्पांदकों के हित का प्रतिनिधित्वे करने वाले व्यचक्तियों अथवा उत्पाएदकों का कोई संघ अथवा कोई संगठन अथवा विद्यमान में प्रवृत्ति किसी कानून द्वारा अथवा उसके अंतर्गत स्थासपित कोई प्राधिकरण जो ऐसे सामान के संबंध में भौगोलिक चिन्हव के पंजीकरण के इच्छुथक हैं, ऐसे फार्म और ऐसे तरीके से तथा भौतिक चिन्ह के पंजीकरण हेतु यथा निर्धारित ऐसे शुल्क के साथ पंजीयक को लिखित में आवेदन करेंगे ।

  • SEBI has notified the disclosures and other related requirements for companies desirous of issuing Indian depository receipts in India.
    सेबी ने भारत में जमाकर्ताओं को रसीदें जारी करने की इच्छुाक कंपनियों के प्रकटीकरणों और अन्य संबंधित अपेक्षाओं की अधिसूचित किया है ।

  • Thou art not responsible for guiding them ; but God guides whomsoever He will. And whatever good you expend is for yourselves, for then you are expending, being desirous only of God ' s Face ; and whatever good you expend shall be repaid to you in full, and you will not be wronged,
    ऐ रसूल उनका मंज़िले मक़सूद तक पहुंचाना तुम्हारा काम नहीं मगर हॉ ख़ुदा जिसको चाहे मंज़िले मक़सूद तक पहुंचा दे और तुम जो कुछ नेक काम में ख़र्च करोगे तो अपने लिए और तुम ख़ुदा की ख़ुशनूदी के सिवा और काम में ख़र्च करते ही नहीं हो तुमको भरपूर वापस मिलेगा और तुम्हारा हक़ न मारा जाएगा

  • Thou art not responsible for guiding them ; but God guides whomsoever He will. And whatever good you expend is for yourselves, for then you are expending, being desirous only of God ' s Face ; and whatever good you expend shall be repaid to you in full, and you will not be wronged,
    उन्हें मार्ग पर ला देने का दायित्व तुम पर नहीं है, बल्कि अल्लाह ही जिसे चाहता है मार्ग दिखाता है । और जो कुछ भी माल तुम ख़र्च करोगे, वह तुम्हारे अपने ही भले के लिए होगा और तुम अल्लाह के उद्देश्य के अतिरिक्त किसी और उद्देश्य से ख़र्च न करो । और जो माल भी तुम्हें तुम ख़र्च करोगे, वह पूरा - पूरा तुम्हें चुका दिया जाएगा और तुम्हारा हक़ न मारा जाएगा

  • Any person desirous of obtaining information is advised to refer to the relative sections of the Act before submitting a request for information.
    प्राप्त जानकारी का इच्छुक कोई भी व्यक्ति जो सूचना पाना चाहता है उसे परामर्श दिया जाता है कि वह आवेदन देने के पूर्व पहले अधिनियम की संबंधित धारा के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले ।.

  • The member desirous for Surrendering of TCM Membership would be required to apply for the same along with the below mentioned documents as per circular No. MCX / MEM / 189 / 2008 Dated June 03, 2008.
    जो सदस्य अपनी टीसीएम सदस्यता वापस करना चाहते है उन्हें निर्धारित प्रारूप में नीचे वर्णित सर्कुलर नं. एमसीएक्स / एमईएम / 189 / 2008 दिनांक 3 जून, 2008 के तहत दस्तावेजों के साथ आवेदन करना चाहिए ।

  • Considering the Muslim reputation for archaic customs, it is ironic to note that Islamic civilization not only portrays women as sexually desirous, but it sees them as more passionate than men. Indeed, this understanding has determined the place of women in traditional Muslim life. In the Islamic view, men and women both seek intercourse, during which their bodies undergo similar processes, bringing similar pleasures. If Westerners traditionally saw the sexual act as a battleground where the male exerts his supremacy over the female, Muslims saw it as a tender and shared pleasure.
    पश्चिम में अभी बहुत हाल तक अनुमान लगाया जाता था कि यौन उत्तेजना के संबंध में पुरुष और स्त्री का अनुभव बहुत अलग होता है. पुरुष स्त्री पर बहुत हावी रहते हैं... उत्तेजित करते हैं और लिंग का प्रवेश उनकी योनि में कराते हैं जबकि स्त्री निष्क्रिय रहकर सबकुछ सहती रहती है. अभी कुछ समय पूर्व ही यह विचार प्रभावी हुआ कि स्त्रियों की भी कामेच्छा होती है.

  • I too am desirous of hearing your Marathi speech in common with the Kon - kani friends.
    कोंकणी ओर महाराष्ट्री भाइयोंकी तरह मुझे भी आपका मराठी भाषाण सुननेकी बड़ी अभिलाषा है ।

  • : ' We feed you only desirous of the Face of Allah ; we seek of you neither recompense nor thanks,
    " हम तो केवल अल्लाह की प्रसन्नता के लिए तुम्हें खिलाते है, तुमसे न कोई बदला चाहते है और न कृतज्ञता ज्ञापन

0



  0