Meaning of Crushed in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • कुचला हुआ

  • दबा

  • चूरा

Synonyms of "Crushed"

"Crushed" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • For tonga ponies, the daily ration usually consists of 2 kilograms bruised gram, 0. 7 kilogram each of crushed barley and wheat bran, 4. 5 kilograms hay and 28 to 56 grams of common salt or mineral mixture.
    टांगा चलाने के लिए काम आने वाले टट्टुओं को प्रतिदिन 2 किलोग्राम चना, 0. 7 किलोग्राम पिसा जौ, 0. 7 किलोग्राम गेहूं का चोकर, 4. 5 किलोग्राम सूखा भूसा और 28 से 56 ग्राम नमक अथवा खनिज मिश्रण दिया जाना चाहिए ।

  • These rocks are extremely crushed and mixed up.
    ये शैलें अत्यंत दलित एवं मिश्रित हैं ।

  • If we are to lift these people from the mire, then it would be the bounden duty of the National Government of India, in order to set its house in order, continually to give preference to these people and even free them from the burdens under which they are being crushed.
    अगर हमें इस जनता का उसकी इस दुरवस्था से उद्धार करना है, तो अपना घर सुव्यवस्थित करने की दृष्टिसे भारत की राष्ट्रीय सरकार का यह कर्तव्य होगा कि वह लगातार उसको ही तरजीह देती रहे और जिन बोझों के भार से उसकी कमर टूटी जा रही है उनसे उसे मुक्त भी कर दे ।

  • Eventually the delicate structure of poetry gets crushed under the weight of the philosophy of Vedanta.
    इस प्रकार काव्य की कोमल संरचना उनके वेदान्त दर्शन के भार से दब जाती है ।

  • But they called him a liar, and hamstrung her. So their Lord crushed them for their sin, and leveled it.
    किन्तु उन्होंने उसे झुठलाया और उस ऊँटनी की कूचें काट डाली । अन्ततः उनके रब ने उनके गुनाह के कारण उनपर तबाही डाल दी और उन्हें बराबर कर दिया

  • The poet had thought that in that eventuality, his father would be the first to be crushed, and so he had packed him off with the athelete.
    कवि ने सोचा कि ऐसी स्थिति में सबसे पहला प्रहार उनके पिता पर होगा, इसलिए उन्होंने पिता को बाबा के साथ भिजवा दिया ।

  • The strong odour of crushed tea - leaves hit their nostrils.
    वहीं चाय की पत्तियों की तीखी सुगंध उनके नथूनों से टकराई ।

  • The Indian National Army After the Revolt of 1942 had been crushed and put down, till the end of the war in 1945 there was scarcely any political activity in the country.
    आजाद हिंद फौज सन् 1942 के आंदोलन के कुचल - दबा दिये जाने के बाद से लेकर सन् 1945 में युद्ध के अंत तक देश में मुश्किल से कोई राजनैतिक गतिविधि रही ।

  • In many of his own plays the character of a crushed and grieving father recurs again and again.
    उनके स्वयं के अनेक नाटकों में एक पीड़ित और दुखी पिता का चरित्र बारंबार आता है ।

  • Grains should be given crushed, but if that is not possible they may be soaked in water for sometime before feeding.
    अनाज पिसे रूप में ही दिया जाना चाहिए, परन्तु यदि ऐसा करना सम्भव न हो तो खिलाये जाने से पहले कुछ समय तक उसे जल में अच्छी तरह से भिगो लेना चाहिए ।

0



  0