Meaning of Beast in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • जंगली

  • असभ्य व्यक्ति

  • जानवर

  • निर्दयी व्यक्ति

  • डगंर

  • जीव

Synonyms of "Beast"

"Beast" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • An insincere and evil friend is more to be feared than a wild beast: a wild beast may wound your body, but an evil friend will wound your mind.
    किसी जंगली जानवर की तुलना में निष्ठाहीन तथा बुरी प्रवृतियों वाले मित्र से अधिक डरना चाहिए क्योंकि जंगली जानवर आपके शरीर को चोट पहुंचाएगा लेकिन बुरा मित्र तो आपके मन - मस्तिष्क को घायल करेगा.

  • O ye who believe! Fulfil your indentures. The beast of cattle is made lawful unto you except that which is announced unto you, game being unlawful when ye are on the pilgrimage. Lo! Allah ordaineth that which pleaseth Him.
    ऐ ईमानदारों इक़रारों को पूरा करो तुम्हारे वास्ते चौपाए जानवर हलाल कर दिये गये उन के सिवा जो तुमको पढ़ कर सुनाए जाएंगे हलाल कर दिए गए मगर जब तुम हालते एहराम में हो तो शिकार को हलाल न समझना बेशक ख़ुदा जो चाहता है हुक्म देता है

  • The arrogant ignorance of the human mind and its self - satisfied perversions and presumptuous errors, the pride and vanity and ambition, the cruelty and tyranny and beast wrath and violence, the selfishness and baseness and hypocrisy and treachery and vile meanness, the lust and greed and rapacity, the jealousy, envy and bottomless ingratitude that disfigure the earth - nature are the natural children of this indispensable but strong and dangerous turn of Nature.
    मानव - मन का उद्धत ज्ञान और उसके निज - संतुष्ट विकार एवं क्रोध और उग्रता ; स्वार्थ, क्षुद्रता, छल - कपट और निकृष्ट नीचता ; ईर्ष्या, असूया एवं अथाह कृतघ्नता और काम, लोभ लूट - मार एवं बालपहार जो पृथ्वी - प्रकृति को विकृत करते हैं, इस अनिवार्य किन्तु उग्र एवं भयानक प्रकृति - वृत्ति की स्वाभाविक सन्तानें हैं ।

  • The elephant is constitutionally a beast of burden.
    बनावट की दृष्टि से तो हाथी भारवाही पशु है ।

  • Not only did he not make any distinction between man and man but he made no distinction between man and beast.
    मनुष्य - मनुष्य में तो क्या, वह तो मनुष्य और पशु में भी अंतर नहीं करते थे ।

  • That they may witness things that are of benefit to them, and mention the Name of Allah on appointed days, over the beast of cattle that He has provided for them. Then eat thereof and feed therewith the poor who have a very hard time.
    ताकि वे उन लाभों को देखें जो वहाँ उनके लिए रखे गए है । और कुछ ज्ञात और निश्चित दिनों में उन चौपाए अर्थात मवेशियों पर अल्लाह का नाम लें, जो उसने उन्हें दिए है । फिर उसमें से स्वयं भी खाओ और तंगहाल मुहताज को भी खिलाओ ।"

  • It is unlawful for you to consume the following as food: an animal that has not been properly slaughtered, blood, pork, an animal slaughtered and consecrated in the name of someone other than God, an animal killed by strangulation or a violent blow, an animal killed by falling down, an animal which has been gored to death, an animal partly eaten by a wild beast before being properly slaughtered, an animal which has been sacrificed on the stone blocks, and any flesh divided by casting superstitious and gambling arrows, which is a sin. Today, the unbelievers have lost hope about your religion. Do not be afraid of them but have fear of Me. On this day I have perfected your religion, completed My favors to you, and have chosen Islam as your religion. If anyone not inclined to sin is forced by hunger to eat unlawful substances instead of proper food, he may do so to spare his life. God is All - forgiving and All - merciful.
    मरा हुआ जानवर और ख़ून और सुअर का गोश्त और जिस पर के वक्त ख़ुदा के सिवा किसी दूसरे का नाम लिया जाए और गर्दन मरोड़ा हुआ और चोट खाकर मरा हुआ और जो कुएं में गिरकर मर जाए और जो सींग से मार डाला गया हो और जिसको दरिन्दे ने फाड़ खाया हो मगर जिसे तुमने मरने के क़ब्ल ज़िबाह कर लो और बुतों पर चढ़ा कर ज़िबाह किया जाए और जिसे तुम के तीरों से बाहम हिस्सा बॉटो तुम पर हराम की गयी हैं ये गुनाह की बात है अब तो कुफ्फ़ार तुम्हारे दीन से मायूस हो गए तो तुम उनसे तो डरो ही नहीं बल्कि सिर्फ मुझी से डरो आज मैंने तुम्हारे दीन को कामिल कर दिया और तुमपर अपनी नेअमत पूरी कर दी और तुम्हारे दीने इस्लाम को पसन्द किया पस जो शख्स भूख़ में मजबूर हो जाए और गुनाह की तरफ़ माएल भी न हो तो ख़ुदा बेशक बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है

  • And when the Word appears upon them, We shall bring forth for them a beast from the earth to speak to them – because the people were not accepting faith in Our signs.
    और जब उनपर बात पूरी हो जाएगी, तो हम उनके लिए धरती का प्राणी सामने लाएँगे जो उनसे बातें करेगा कि" लोग हमारी आयतों पर विश्वास नहीं करते थे"

  • o 3. 6 beast Master
    3. 6 दानवों के गुरु

  • A more meaningful sentiment characterises the short story, Insan Haivan Man and beast.
    एक अन्य अपेक्षाकृत अधिक अर्थपूर्ण भाव इन्सान हैवान नामक कहनी में है ।

0



  0