Meaning of Wolf in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • क्रूर व्यक्ति

  • भकोसना

  • कामुक व्यक्ति

  • भेड़िया

Synonyms of "Wolf"

"Wolf" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • They said, “ If the wolf ate him, and we are many, we would be good for nothing. ”
    वे बोले," हमारे एक जत्थे के होते हुए भी यदि उसे भेड़िए ने खा लिया, तब तो निश्चय ही हम सब कुछ गँवा बैठे ।"

  • During these days, the family never succeeded in keeping the wolf away from the door.
    परिवार अभी भी अभावों से मुक्त नहीं हुआ था ।

  • and said:" Father! We went racing with one another and left Joseph behind with our things, and then a wolf came and ate him up. We know that you will not believe us howsoever truthful we might be."
    कहने लगे," ऐ मेरे बाप! हम परस्पर दौड़ में मुक़ाबला करते हुए दूर चले गए और यूसफ़ को हमने अपने सामान के साथ छोड़ दिया था कि इतने में भेड़िया उसे खा गया । आप तो हमपर विश्वास करेंगे नहीं, यद्यपि हम सच्चे है ।"

  • They said: O our father! surely we went off racing and left Yusuf by our goods, so the wolf devoured him, and you will not believe us though we are truthful.
    कहने लगे," ऐ मेरे बाप! हम परस्पर दौड़ में मुक़ाबला करते हुए दूर चले गए और यूसफ़ को हमने अपने सामान के साथ छोड़ दिया था कि इतने में भेड़िया उसे खा गया । आप तो हमपर विश्वास करेंगे नहीं, यद्यपि हम सच्चे है ।"

  • He said, ‘It really upsets me that you should take him away, and I fear the wolf may eat him while you are oblivious of him. ’
    उसने कहा, यह बात कि तुम उसे ले जाओ, मुझे दुखी कर देती है । कहीं ऐसा न हो कि तुम उसका ध्यान न रख सको और भेड़िया उसे खा जाए ।"

  • Increasing population pressure gradually began to be deleted to forests and agriculture throughout the valley of the Ganges is still in the Gangetic plains deer, wild boar, wild cats, wolf, jackals, several species of fox found in great numbers are.
    बढ़ती हुई जनसंख्या के दबाव में धीरे - धीरे वनों का लोप होने लगा है और गंगा की घाटी में सर्वत्र कृषि होती है फिर भी गंगा के मैदानी भाग में हिरण जंगली सूअर जंगली बिल्लियाँ भेड़िया गीदड़ लोमड़ी की अनेक प्रजातियाँ काफी संख्या में पाए जाते हैं ।

  • They said:" O our father! We went racing with one another, and left Yusuf by our belongings and a wolf devoured him ; but you will never believe us even when we speak the truth."
    और कहने लगे ऐ अब्बा हम लोग तो जाकर दौड़ने लगे और यूसुफ को अपने असबाब के पास छोड़ दिया इतने में भेड़िया आकर उसे खा गया हम लोग अगर सच्चे भी हो मगर आपको तो हमारी बात का यक़ीन आने का नहीं

  • They said: ' We went racing and left Joseph with our things. The wolf devoured him, but you will not believe us, though we speak the truth '
    कहने लगे," ऐ मेरे बाप! हम परस्पर दौड़ में मुक़ाबला करते हुए दूर चले गए और यूसफ़ को हमने अपने सामान के साथ छोड़ दिया था कि इतने में भेड़िया उसे खा गया । आप तो हमपर विश्वास करेंगे नहीं, यद्यपि हम सच्चे है ।"

  • And said:" We went racing with one another and left Joseph to guard our things when a wolf devoured him. But you will not believe us even though we tell the truth."
    कहने लगे," ऐ मेरे बाप! हम परस्पर दौड़ में मुक़ाबला करते हुए दूर चले गए और यूसफ़ को हमने अपने सामान के साथ छोड़ दिया था कि इतने में भेड़िया उसे खा गया । आप तो हमपर विश्वास करेंगे नहीं, यद्यपि हम सच्चे है ।"

  • He said, ‘It really upsets me that you should take him away, and I fear the wolf may eat him while you are oblivious of him. ’
    और हम लोग तो उसके निगेहबान हैं ही याक़ूब ने कहा तुम्हारा उसको ले जाना मुझे सख्त सदमा पहुँचाना है और मै तो इससे डरता हूँ कि तुम सब के सब उससे बेख़बर हो जाओ और उसे भेड़िया फाड़ खाए

0



  0