Meaning of Creature in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • व्यक्ति

  • शराब

  • आदमी

  • कठपुतली

  • प्राणी

  • जानवर

  • पराश्रित जीव

  • व्हिस्की

  • जीव

  • जंतु

Synonyms of "Creature"

"Creature" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • There is no crawling creature on the earth, nor a bird that flies with its two wings, but they are nations like you. We have neglected nothing in the Book. They shall all be gathered before their Lord.
    ज़मीन में जो चलने फिरने वाला या अपने दोनों परों से उड़ने वाला परिन्दा है उनकी भी तुम्हारी तरह जमाअतें हैं और सब के सब लौह महफूज़ में मौजूद हमने किताब में कोई बात नहीं छोड़ी है फिर सब के सब अपने परवरदिगार के हुज़ूर में लाए जायेंगे ।

  • A man called Singra - Phang - Magam passed by and when he saw the squirrel lying on the ground he was astonished, for never in his life had he seen a dead creature.
    सिंगरा - फांग - मागन नाम का एक आदमी उधर से गुजरा और जब उनसे गिलहरी को देखा तो उसे बड़ा अचरज हुआ क्योंकि उसने अपने जीवन में कभी किसी मरे हुए जीव को नहीं देखा था ।

  • Or some other creature of those which are too hard in your minds! But they will say: Who will return us ? Say: Who created you at first. Still they will shake their heads at you and say: When will it be ? Say: Maybe it has drawn nigh.
    और उसका ज़िन्दा होना दुश्वार हो वह भी ज़रुर ज़िन्दा हो गई तो ये लोग अनक़रीब ही तुम से पूछेगें भला हमें दोबारा कौन ज़िन्दा करेगा तुम कह दो कि वही जिसने तुमको पहली मरतबा पैदा किया इस पर ये लोग तुम्हारे सामने अपने सर मटकाएँगें और कहेगें तो आख़िर कब तुम कह दो कि बहुत जल्द अनक़रीब ही होगा

  • Throw down your staff." When Moses saw his staff on the ground moving like a living creature, he stepped back and did not come forward again. The Lord said," Moses, do not be afraid. Messengers do not become afraid in My presence".
    और अपनी छड़ी तो डाल दो तो जब मूसा ने उसको देखा कि वह इस तरह लहरा रही है गोया वह जिन्दा अज़दहा है तो पिछले पावँ भाग चले और पीछे मुड़कर भी न देखा ऐ मूसा डरो नहीं हमारे पास पैग़म्बर लोग डरा नहीं करते हैं

  • And although it may or even necessarily must, since man is a mental creature, start from our ordinary instruments of knowledge, yet it must as necessarily go beyond them and use supra - sensuous and supramental means and faculties, for it is in search of something that is itself supra - sensuous and supramental and beyond the grasp of the mind and senses, even if through mind and sense there can come a first glimpse of it or a reflected image.
    और, यद्यपि मनुष्य के मनोमय प्राणी होने के कारण, यह ज्ञान के हमारे साधारण करणों से अपनी खोज आरम्भ कर सकती है अथवा यहांतक कि इसे आवश्यक रूप से ऐसा करना ही होता है फिर भी, इसे उतने ही आवश्यक रूप में उन करणों के परे जाकर अतीन्द्रिय तथा अतिमानसिक साधनों और शक्तियों का प्रयोग करना होगा, क्योंकि यह किसी ऐसी चीज की खोज कर रही है जो स्वयं अतीन्द्रिय एवं अतिमानसिक है तथा मन और इन्द्रियों की पकड़ से परे है, यद्यपि मन और इन्द्रिय के द्वारा उसकी प्रथम झलक अवश्य प्राप्त हो सकती है या उसकी प्रतिबिम्बित आकृति दिखायी दे सकती है ।

  • If God were to punish the people for what they have earned, He would not leave a single living creature on its surface. But He defers them until a stated time. Then, when their time has arrived—God is Observant of His creatures.
    यदि अल्लाह लोगों को उनकी कमाई के कारण पकड़ने पर आ जाए तो इस धरती की पीठ पर किसी जीवधारी को भी न छोड़े । किन्तु वह उन्हें एक नियत समय तक ढील देता है, फिर जब उनका नियत समय आ जाता है तो निश्चय ही अल्लाह तो अपने बन्दों को देख ही रहा है

  • And how many a living creature that does not carry its sustenance: Allah sustains it and yourselves ; and He is the Hearing, the Knowing.
    और ज़मीन पर चलने वालों में बहुतेरे ऐसे हैं जो अपनी रोज़ी अपने ऊपर लादे नहीं फिरते ख़ुदा ही उनको भी रोज़ी देता है और तुम को भी और वह बड़ा सुनने वाला वाक़िफकार है

  • You are forbidden carrion, blood and pork ; and any flesh over which the name of any other than God is invoked ; and any creature which has been strangled, or killed by a blow or in a fall, or has been gored to death or half - eaten by a wild animal, saving that which you make lawful and what has been slaughtered at an altar. You are forbidden to make the division of by means of divining arrows: that is sinful conduct. Those who deny the truth have this day despaired of ever harming your religion. So do not fear them. Fear Me. Today I have completed your religion for you and completed My blessing upon you. I have chosen for you Islam as your religion. But if anyone is forced by hunger to eat something which is forbidden, not intending to commit a sin, he will find God forgiving and merciful.
    तुम्हारे लिए हराम हुआ मुर्दार रक्त, सूअर का मांस और वह जानवर जिसपर अल्लाह के अतिरिक्त किसी और का नाम लिया गया हो और वह जो घुटकर या चोट खाकर या ऊँचाई से गिरकर या सींग लगने से मरा हो या जिसे किसी हिंसक पशु ने फाड़ खाया हो - सिवाय उसके जिसे तुमने ज़बह कर लिया हो - और वह किसी थान पर ज़बह कियी गया हो । और यह भी कि तीरो के द्वारा किस्मत मालूम करो । यह आज्ञा का उल्लंघन है - आज इनकार करनेवाले तुम्हारे धर्म की ओर से निराश हो चुके हैं तो तुम उनसे न डरो, बल्कि मुझसे डरो । आज मैंने तुम्हारे धर्म को पूर्ण कर दिया और तुमपर अपनी नेमत पूरी कर दी और मैंने तुम्हारे धर्म के रूप में इस्लाम को पसन्द किया - तो जो कोई भूख से विवश हो जाए, परन्तु गुनाह की ओर उसका झुकाव न हो, तो निश्चय ही अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है

  • Aardvark was a kindly, helpful creature and was a friend to all the animals of the bush.
    वह नरमदिल और दूसरों के काम आने वाला जानवर था और झंखाड़ के दूसरे सभी जीवों से उसका याराना था ।

  • " I put my trust in Allah, My Lord and your Lord! There is not a moving creature, but He hath grasp of its fore - lock. Verily, it is my Lord that is on a straight Path.
    मेरा भरोसा तो अल्लाह, अपने रब और तुम्हारे रब, पर है । चलने - फिरनेवाला जो प्राणी भी है, उसकी चोटी तो उसी के हाथ में है । निस्संदेह मेरा रब सीधे मार्ग पर है

0



  0