Meaning of Awake in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • जगा हुआ

  • जागरूक

  • जगाना

  • जागना

  • जागे हुए

Synonyms of "Awake"

Antonyms of "Awake"

"Awake" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • We lay there but the stench of urine kept us awake throughout the night.
    वहां पेशाब की इतनी बदबू थी कि हम रात - भर चैन से सो न सके ।

  • And you may think they are awake, whereas they are asleep ; and We turn them over to the right and the left – and their dog is on the threshold of the cave, with its paws outstretched ; O listener, were you to look at them closely, you would turn back running away from them, and be filled with their dread.
    तू उनको समझेगा कि वह जागते हैं हालॉकि वह सो रहे हैं और हम कभी दाहिनी तरफ और कभी बायीं तरफ उनकी करवट बदलवा देते हैं और उनका कुत्ताा अपने आगे के दोनो पाँव फैलाए चौखट पर डटा बैठा है अगर कहीं तू उनको झाक कर देखे तो उलटे पाँव ज़रुर भाग खड़े हो और तेरे दिल में दहशत समा जाए

  • At the stroke of the midnight hour, when the world sleeps, India will awake to life and freedom.
    मध्य रात्रि के घंटे की चोट पर जब दुनिया सो रही होगी हिन्दुस्तान जीवन और आजादी के लिए जाग उठेगा ।

  • You might have thought them awake, though they were sleeping. We turned them about to the right and to the left, while their dog stretched its paws at the entrance. Had you seen them you would surely have become filled with terror and turned your back on them in flight.
    और तुम समझते कि वे जाग रहे है, हालाँकि वे सोए हुए होते । हम उन्हें दाएँ और बाएँ फेरते और उनका कुत्ता ड्योढ़ी पर अपनी दोनों भुजाएँ फैलाए हुए होता । यदि तुम उन्हें कहीं झाँककर देखते तो उनके पास से उलटे पाँव भाग खड़े होते और तुममें उसका भय समा जाता

  • And you might think them awake while they were asleep and We turned them about to the right and to the left, while their dog outstretching its paws at the entrance ; if you looked at them you would certainly turn back from them in flight, and you would certainly be filled with awe because of them.
    तू उनको समझेगा कि वह जागते हैं हालॉकि वह सो रहे हैं और हम कभी दाहिनी तरफ और कभी बायीं तरफ उनकी करवट बदलवा देते हैं और उनका कुत्ताा अपने आगे के दोनो पाँव फैलाए चौखट पर डटा बैठा है अगर कहीं तू उनको झाक कर देखे तो उलटे पाँव ज़रुर भाग खड़े हो और तेरे दिल में दहशत समा जाए

  • I expect a blend of the first two reactions and that, despite Mr. Sarkozy ' s surge in the polls, Mr. Villepin ' s appeasing approach will prevail. France must await something larger and more awful to awake it from its somnolence. The long - term prognosis, however, is inescapable: “ the sweet dream of universal cultural compatibility has been replaced, ” as Theodore Dalrymple puts it, “ by the nightmare of permanent conflict. ” Related Topics: Muslims in Europe receive the latest by email: subscribe to daniel pipes ' free mailing list This text may be reposted or forwarded so long as it is presented as an integral whole with complete and accurate information provided about its author, date, place of publication, and original URL. Comment on this item
    लेकिन मुझे लगता है कि पहली दोनों प्रतिक्रियाओं का मिश्रित स्वरुप सामने आएगा तथा चुनावों में सारकोजी की बढ़त के बाद भी विलेपिन की तुष्टीकरण की नीति ही प्रभावी होगी. लगता है फ्रांस को नींद से जागने के लिए कुछ और बड़ी तथा विस्मित कर देने वाली घटनाओं की प्रतिक्षा है. दीर्घकालीन पूर्वानुमान से बचा नहीं जा सकता जैसा कि थियोडोर डॉलरिंपल ने कहा है कि सार्वभौमिक सांस्कृतिक संगतता का मधुर स्वप्न निरंतर चलने वाले संघर्षों के समक्ष चूर हो गया है.

  • Those whose body is a rosary and mind a bead and heart a harp ; Whose very veins sing the song of ' He is One without a Second ' ; Are awake while they sleep, for their very sleep is contemplation divine.
    जिनका तन माला और मन मनका है, शाह लतीफ जिनका हृदय तंबूर है जिनकी शिरायें ' उस एक के सिवा दूसरा कोई नहीं ' का राग अलापती हैं, वे नींद में भी जागते हैं, कारण, उनकी निद्रा भी अलौकिक चिन्तन है ।

  • Night after night, Nanda went to the summer palace and Dalim Kumar was awake and alive to welcome him.
    वहां दालिम कुमार उसके स्वागत में जीवित एवं जगा रहता ।

  • You would have thought they were awake, though they lay asleep. We turned them over, to the right and the left, while their dog lay at the cave ' s entrance with legs outstretched. Had you looked down and seen them, you would have surely turned your back and fled in terror.
    और तुम समझते कि वे जाग रहे है, हालाँकि वे सोए हुए होते । हम उन्हें दाएँ और बाएँ फेरते और उनका कुत्ता ड्योढ़ी पर अपनी दोनों भुजाएँ फैलाए हुए होता । यदि तुम उन्हें कहीं झाँककर देखते तो उनके पास से उलटे पाँव भाग खड़े होते और तुममें उसका भय समा जाता

  • In the delirium of love, Ravana kept awake the whole night, planning to get at Sita.
    कामोन्मत्त होकर रावण रात भर जागता रहा, सीता को पाने की योजना बनाते हुए ।

0



  0