Meaning of Aloofness in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  7 views
  • दूरी

  • दूरीई

  • अलहदगी

  • तटस्थता

Synonyms of "Aloofness"

"Aloofness" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The other is that of the same existence, consciousness, delight sovereign, free, lord of things, acting out of an inalienable calm, pouring itself out in infinite action and quality out of an eternal self - concentration, the one supreme Person holding in himself all this play of personality in a vast equal impersonality, possessing the infinite phenomenon of the universe without attachment but without any inseparable aloofness, with a divine mastery and an innumerable radiation of his eternal luminous self - delight as a manifestation which he holds, but by which he is not held, which he governs freely and by which therefore he is not bound.
    दूसरा साक्षात्कार भी इन्हीं सत् - चित् - आनन्द का होता है, पर उसमें हमें अनुभव होता है कि ये परमोच्च और मुक्त हैं, जगत् के प्रभु हैं, अविचल शन्ति में से कार्य करते हैं, सनातन आत्म - लीनता में से अपने - आपको अनन्त कर्मों और गुणों के रूप में बाहर उंडेलते हैं, एकमेव परमोच्च व्यक्ति हैं जो एक विशाल सम निर्व्यक्तित्व में व्यक्तित्व की इस समस्त क्रीड़ा को अपने अन्दर धारण किये हुए हैं, जगत् के अनन्त प्रपंच को बिना आसक्ति के, पर किसी प्रकार के अभेद्य पार्थक्य के भी बिना, दिव्य प्रभुत्व के साथ तथा अपने सनातन ज्योतिर्मय आत्मानन्द की अगणित रश्मियों के द्वारा धारण कर रहे हैंएक ऐसी अभिव्यक्ति के रूप में धारण कर रहे हैं जिसे वे अपने अन्द समाये हुए हैं, पर जो उन्हें अपने अन्दर समा नहीं सकती, जिसपर वे मुक्त रूप में शासन करते हैं और इसलिये जिससे वे बद्ध नहीं होते ।

  • Akbar ' s religious policy created a certain attitude of aloofness, if not open opposition among the theologians.
    अकबर की धार्मिक नीति से धर्मगुरुओं में मुख विरोध तो नहीं किंतु एक अलगाव की स्थिति अवश्य पैदा हो गई ।

  • In fact, what you have achieved in the way of friendship and goodwill merely emphasises what the long line of your predecessors have missed as a result of studied aloofness and failure to take into confidence leaders of public opinion.
    सच पूछा जाये तो आपने अपनी मित्रता और सद्भावना से जो सिद्धि प्राप्त की है वह उस असिद्धि की ओर संकेत करती है जो आपके पूर्वाधिकारियों के भाग्य में लिखी थी, और उनकी इस असिद्धि का एकमात्र कारण था जानबूझकर भारत की जनता से दूर रहना और लोकमत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय नेताओं को विश्वास में न ले पाना ।

  • His social activism is often in conflict with the lofty aloofness of the orthodox Brahmin.
    उनकी सामाजिक सक्रियता अक्सर दकियानूसी ब्राह्मंणों के अलग - थलग रहने वाले आचरण से टकराती रहती है.

  • Physically they yielded to the conquerors but their souls entrenched themselves in racial and religious self - sufficiency and aloofness in such a way that no intercourse between them and the Muslims seemed to be possible.
    भौतिक रूप से वे जीतने वाले के समक्ष समर्पित हो गयें, किंतु उनकी आत्मा ने उन्हें जातिगत और धार्मिक आत्म निर्भरता तथा अकेलेपन के प्रभाव में ऐसा घेर लिया कि उनके और मुसलमानों के बीच परस्पर संपर्क संबंधों की कोई संभावना नहीं रह गयी.

  • This limitation leads first to a certain aloofness from the physical life which is our foundation and the sphere into which we have to bring our mental and spiritual gains.
    इस कमजोरी का एक परिणाम यह होता है कि मनुष्य भौतिक जीवन से अलग - सा हो जाता है जब कि वह उसका आधार और क्षेत्र है और उसीमें उसे अपनी मानसिक और आध्यात्मिक उपलब्धियां पाप्त करती हैं ।

  • Poresh Babu had himself noticed over the last few days that Sucharita had distanced herself somewhat from her companions, and he worried that such aloofness was not healthy.
    परेश बाबू भी कुछ दिनों से सोच रहे थे कि सुचरिता न जाने क्यों अपनी साथियों से दूर हटती जा रही है ।

  • He kept aloof and in aloofness he sought pleasure.
    अलग - थलग रहने में ज्यादा खुशी अनुभव करते थे ।

  • For in its most characteristic movement it is itself apt to be a disinterested witness, judge, observer of things more than an eager participant and passionate labourer in the work and can arrive very readily at a spiritual or philosophic calm and detached aloofness.
    कारण, अपनी अत्यन्त विशिष्ट गतिविधि में, यह स्वयं कर्म में उत्सुकतापूर्वक भाग लेनेवाले तथा रागपूर्वक श्रम करनेवाले की अपेक्षा कहीं अधिक वस्तुओं का एक निष्पक्ष साक्षी, निर्णायक एवं निरीक्षक बनने की प्रवृत्ति रखता है, और आध्यात्मिक या दार्शनिक स्थिरता एवं निर्लिप्त पृथक्ता, अत्यन्त सहज रूप से, प्राप्त कर सकता है ।

  • For here in the works of life in the earth - nature is the very heart of the difficulty that has driven Philosophy to its heights of aloofness and turned away even the eager eye of Religion from the malady of birth in a mortal body to a distant Paradise or a silent peace of Nirvana.
    कारण, यहां पृथ्वी - प्रकृति में प्राण के कर्मों में ही उस कठिनाई का असली मर्म छिपा है जिसके कारण दर्शन एकाकिता के शिखरों की ओर झुक गया है तथा धर्म की आतुर दृष्टि भी मर्त्य - शरीरगत जन्म की व्याधि से दूरस्थ स्वर्ग या निर्वाण की नीरव शान्ति की ओर फिर गयी है ।

0



  0