Meaning of Abandonment in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • त्याग

  • परित्याग

  • पूर्ण त्याग

  • परित्यजन

  • त्यजन

Synonyms of "Abandonment"

"Abandonment" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Like Sankardev, Bezbaroa was averse to the philosophy of abandonment of life which meant in a sense defeat in the battle of life.
    शंकरदेव की भॉँति बेजबरुवा भी जीवन से निवृत्ति क दर्शन के विरोधि थे क्योंकि एक प्रकार से उसका अर्थ है जीवन - संग्राम से विमुख होना ।

  • When this happens, he will be ready to make, not only with an aspiration and intention and an initial and progressive self - abandonment but with the most intense actuality of dynamic self - giving, the complete renunciation of his works to the Supreme Will.
    ; ;::: समता की प्राप्ति और अहं का नाश 233 के साथ ही नहीं, अपीतु अत्यन्त सबल रूप से यथार्थ एवं सक्रिय आत्मदान के साथ अपने कर्मों का परम इच्छाशक्ति के प्रति पूर्ण समर्पण करने के लिये तैयार हो जायगा ।

  • In so far as Paramountcy embodied the submisson of States to foreign will, I have every sympathy with this demand, but I do not think it can be their desire to utilise this freedom from domination in a manner which is injurious to the common interests of India or which militates against the ultimate Paramountcy of popular interests and welfare or which might result in the abandonment of that. mutually useful relationship that has developed between British India and Indian States during the last century.
    जहां तक ब्रिटेन की सर्वोपरि सत्ता का अर्थ देशीराज्यों की इस मांग के लिए मेरी पूरी सहानुभूति है, परन्तु मैं नहीं मानता कि विदेशी आधिपत्य से मिलने वाली इस मुक्ति का उपयोग वे इस प्रकार करना चाहते होंगे जो भारत के सामान्य हितों के लिए हानिकारक सिद्ध हो जाये अथवा जिसका परिणाम उस परस्पर उपयोगी बनने वाले सम्बन्ध के त्याग में आये, जो पिछली शताब्दी में ब्रिटिश भारत तथा देशीराज्यों के बीच विकसित हुआ है ।

  • They are indeed constitutional rights which have been won only after many centuries of bloodshed and in no democracy would their abandonment be seriously considered.
    वे सचमुच संवैधानिक अधिकार हैं जिन्हें शताब्दियों के रक़्तपात के बाद प्राप्त किया गया है और किसी लोकतंत्र में उन्हें त्यागने की बात गंभीरतापूर्वक नहीं सोची जा सकती.

  • They are indeed constitutional rights which have been won only after many centuries of bloodshed and in no democracy would their abandonment be seriously considered.
    वे सचमुच संवैधानिक अधिकार हैं जिन्हें शताब्दियों के रक्तपात के बाद प्राप्त किया गया है और किसी लोकतंत्र में उन्हें त्यागने की बात गंभीरतापूर्वक नहीं सोची जा सकती ।

  • The impression created, at least to me, is that of poignant passion and abandonment which may have had some relation to Sarojini ' s own emotional disturbance at the time, if such was the case.
    कम - से - कम मेरे ऊपर तो यह छाप पड़ती है कि यह उद्वेजक भावना और परिहार है जिसका उस समय के सरोजिनी के निजी भावनात्मक उद्वेलन से कोई सम्बन्ध रहा होगा, यदि ऐसी कोई बात थी तो ।

  • An explosive issue today in context of public grievance redress is the pace and phasing of the movement towards open markets after the gradual abandonment of centralized planning model.
    लोक शिकायत निवारण के संदर्भ में केन्द्री यकृत नियोजन मॉडल को धीरे - धीरे त्याणग कर खुले बाजार की ओर बढ़ना और चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ना है ।

  • The nationalists organised a powerful all - India agitation against the abandonment of tariff duties on imports from 1875 to 1880 and against the imposition of Cotton Excise Duties from 1894 to 1896.
    राष्ट्रवादियों ने सन् 1875 से 1880 के बीच आयात पर परियात शुल्क खत्म करने और सन् 1894 - 96 में रूई पर आबकारी कर लगा देने के विरोध में अखिल भारतीय स्तर पर सशक्त आंदोलन चलाया ।

  • The truth is that the direct evidence of Rama ' s love, his terrible sorrow, and the explanation he has given for his action, have removed the dart of shame and agony that rankled Sita ' s heart from the moment of her abandonment.
    सत्य यह है कि राम के प्रेम का प्रत्यक्ष प्रमाण, उनका दारुण दुःख और उनके द्वारा अपने काम के लिये दिया गया स्पष्टीकरण - - इन सबने परित्याग के क्षण से ही सीता के मन को दुखाने वाले लज्जा और वेदना के शल्य को दूर कर दिया ।

  • But his abandonment of earlier modesty and caution suggests that Islamists cannot help themselves, that the thuggishness inherent to Islamism must eventually emerge, that the 2. 0 variant must revert to its 1. 0 origins. As Martin Kramer posits, “ the further Islamists are from power, the more restrained they are, as well as the reverse. ” This means it might be the case that Islamism presents a less formidable opponent, and for two reasons.
    परंतु एरडोगन ने जिस प्रकार अपना आरम्भिक सलीका और सतर्कता को ताक पर रख दिया है उससे तो यही लगता है कि इस्लामवादी अपने सहायक कभी नहीं हो सकते और इस्लामवाद का ठगी का मूलभूत गुण सामने आ ही जाता है और इस्लामवाद का 2. 0 संस्करण आखिर में 1. 0 के संस्करण पर लौट ही जायेगा । जैसा कि मार्टिन क्रामर ने कहा है, “ जितना अधिक इस्लामवादी सत्ता के पास जायेंगे उतना ही वे संयम को बाध्य होंगे और उसी अनुपात में उलटा होगा” । इसका अर्थ हुआ कि इस्लामवाद कहीं कम गम्भीर खतरा है, और इसके दो कारण हैं -

0



  0