यह गाना फ़िल्म "Bhool Na Jana" से है।
===================
गाने के बोल
मेरे हमनशीं मेरे हमनवाँ
मेरे पास आ मुझे थाम ले
मुझे थाम ले
मेरे हमनशीं मेरे हमनवाँ
तू चला है मुझसे बिछड़ के यूँ
ज्यूँ शिख़श्ता-साज़ से रागनी
ज्यूँ चली है जिस्म से दूर जाँ
ज्यूँ चली हो आँख से रोशनी
मुझे दे-दे बाँहों का आसरा
मेरे पास आ मुझे थाम ले
मुझे थाम ले
मेरे हमनशीं मेरे हमनवाँ
ये तेरा मिलन ये तेरा क़रम्
है मुझे हयात से कम नहीं
तू है सामने तो मेरे सनम्
मुझे मौत का भी अलम नहीं
ऐ बहार्-ए-दिल ऐ सुक़ून्-ए-जाँ
मेरे पास आ मुझे थाम ले
मुझे थाम ले
मेरे हमनशीं मेरे हमनवाँ -३