तेरे मेरे प्यार की कहानियाँ हैं तू नहीं के बोल (Lyrics) - Banjaaran

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  14 views

यह गाना फ़िल्म "Banjaaran" से है।

===================

गाने के बोल

तेरे मेरे प्यार की कहानियाँ हैं तू नहीं

पास मेरे सब तेरी निशानियाँ हैं तू नहीं
तेरे मेरे प्यार की ॥।
वो मोहब्बत वही जवानियाँ हैं तू नहीं

दर्द की पुरवाई
ग़म की ये परछाई
यार की ये रुसवाई
एक जान कितनी परेशानियाँ हैं तू नहीं
तेरे मेरे प्यार की ॥।

मेहरबां है रब बड़ा
ये अगर मांगूं दुआ
रब से मांगूं और क्या
उसके पास सब मेहरबानियाँ हैं तू नहीं
तेरे मेरे प्यार की ॥।

बेड़ियाँ हैं पाँव में
ग़म के सेहराओं में
दर्द के इन दरियाओं में
आँसुओं की रात दिन रवानियाँ हैं तू नहीं
तेरे मेरे प्यार की ॥।

0



  0