तूने किया था वादा अब न बदल इरादा मेरे सीने से लग जा तू के बोल (Lyrics) - Bhrashtaachaar

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  114 views

यह गाना फ़िल्म "Bhrashtaachaar" से है।

===================

गाने के बोल

तूने किया था वादा अब न बदल इरादा -२

वादे से न मुकर तू हाँ करके
मेरे सीने से लग जा तू ठां करके -२
तूने किया था वादा ॥।

बेईमान मेरे जी में तू जां बनके रह जा
कुछ रोज और दिल का मेहमान बनके रह जा
न जा खाली रे दिल का मकां कर के
मेरे सीने से लग जा ॥।

दिल को चुरा के तू अब आँखें चुरा रहा है
मैं पास आ रही हूँ तू दूर जा रहा है
न जा मुश्क़िल में तू मेरी जां करके
मेरे सीने से लग जा ॥।

इस दिल्लगी में मैने दिल मुफ़्त में जलाया
जलने का हाय मुझको कुछ भी मज़ा न आया
फ़ायदा कुछ न हुआ बस धुआं करके
मेरे सीने से लग जा ॥।

0



  0