यह गाना फ़िल्म "Badshah" से है।
===================
गाने के बोल
आज हमको हँसाए न कोई आज रोने को जी चाहता है
और भी मुस्कराए न कोई आज रोने को जी चाहता है
ये बदनाम गली मैं गुलशन की कली
इन में ग़ैर में जो शमा बन के जली
यूँ भी रुसवा हो जाए ना कोई
आज हमको हँसाए ॥।
दिल ही टूट गया नग़मा रूठ गया
बुलबुल क़ैद हुई गुलशन छूट गया
गीत होंठों पे आए न कोई
आज हमको हँसाए ॥।
अरमाँ राख हुए सपनें ख़ाक़ हुए
इक यह रूप मिला दुश्मन लाख हुए
अच्छी सूरत भी पाए न कोई
आज हमको हँसाए ॥।