इस तरह देखो न हमको इस तरह ना मुस्कुराना के बोल (Lyrics) - Censor

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  8 views

यह गाना फ़िल्म "Censor" से है।

===================

गाने के बोल

इस तरह देखो न हमको इस तरह ना मुस्कुराना

इक नशा छाया है हम पर होश में हमको न लाना
इस तरह देखो न ॥।

शोख नज़र ये मस्त अदाएं इनपे आ मर जाएं हम्
इस हसीं महौल से बच कर बोलो क्यूं घर जाएं हम्
यूं बहक जाने दो दिल को हम को ना कुछ याद रहे
आज दिल कुछ मांग रहा है आज ना हमसे शरमाना
इक नशा छाया है ॥।

तेरे दिल में क्या क्या कुछ है हमने सब कुछ जान लिया
तू है इक आवारा बादल हमने तुझे पहचान लिया
यूं ना बहक तू होश में आ रे बात ना कर ऐसी वैसी
झेल न पाएगा ओ पगले मेरी नज़रों का निशाना
इक नशा छाया है ॥।

0



  0