मेरी साँसों में बसा है तेरी याद हमसफ़र् के बोल (Lyrics) - Aur Pyaar Ho Gayaa

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  1 view

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aur Pyaar Ho Gayaa" से है।

  • इस गाने के बोल Javed Akhtar ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

मेरी साँसों में बसा है तेरा ही इक नाम्

तेरी याद हमसफ़र सुबह्-ओ-शाम्
तू मेरे दिन में रातों में ख़ामोशी में बातों में
बादल के हाथों में भेजूं तुझको ये पयाम्
तेरी याद हमसफ़र ॥।

आँखों में तस्वीर है जैसे तू मेरी तक़दीर है जैसे
उस दिल से इस दिल तक आती धड़कन की ज़ंजीर है जैसे
ख्वाबों ख्वाबों तू मिले ना जाने क्या हैं सिलसिले
पलकों पर ये प्यार के ना जाने कितने गुल खिले
तेरे ख्वाब सजाते रहना अब है मेरा काम्
तेरी याद हमसफ़र ॥।

फूलों पर शबनम की नमी है रंगों की महफ़िल सी जमी हैं
मैस्म भी मंज़र भी है कहते हैं बस तेरी कमी है
बागों में जो हम मिलें तो गायें सारी कोयलें
महके सारा ये समां हवाएं महकी सी चलें
तेरी खुश्बू से भर जाए कलियों के जाम्
तेरी याद हमसफ़र ॥।

0



  0