अबके बरस वो हाल है के बोल (Lyrics) - Ab Ke Baras (Non-Film)

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  5 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Ab Ke Baras (Non-Film)" से है।

  • इस गाने के बोल Shyam Anuragi ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

अबके बरस वो हाल है लगा गज़ब का साल है जी

हो जिया मोरा बस में न आए रामा हाय रामा
मस्त नज़र का जाल है बहकी बहकी चाल है जी
जिया मोरा बस में ॥।

अबके बरस हां अबके बरस्
अबके बरस वो हाल है जी
रंग अरमानों का बरसे
पिया मेरे पिया तू आ जाना
चाहत पिंजरे में तरसे
अब न मुझे तू तरसाना
धड़कन में सुर ताल है
फिर भी मन बेहाल है जी
हो जिया मोरा बस में ॥।

शबनम गालों पे डोले
आए कोई आए मुझे अपनाए
ए हे
अंगड़ाई मोसे बोले
मेरा कोई मेरा अब बन जाए
बाहर तो बरसात है
मन में प्यार की बात है जी
हो जिया मोरा बस में ॥।

0



  0