संयुक्त परिवार के गुण और दोष

profile
Aashna Mittal
Jun 26, 2019   •  1065 views

ज्वाइंट फैमिली की बुनियाद और सभी के बीच का प्यार एक-दूसरे को जोड़कर रखता है। मगर मार्डेन लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर कपल्स शादी के बाद अपने परिवार से अलग हो जाते हैं, जोकि आजकल हर घर की कहानी है। परिवार से अलग होकर कपल्स को कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद उन्हें परिवार के साथ रहने की अहमियत समझ में आती है। आज हम आपको ज्वाइंट फैमिली का महत्व और परिवार के साथ रहने के ऐसे फायदे बताएंगे, जिससे आप भी उनके साथ रहने के लिए आराम से तैयार हो जाएंगे।

ज्वाइंट फैमिली में रहने के फायदे-

1. लड़ाई झगड़े तो हर घर में होते हैं लेकिन पूरे परिवार के साथ मिलकर मस्ती करने का मौका आपको अकेले रहकर नहीं मिलेगा। ज्वाइंट फैमिली में सबसे ज्यादा मजा तो तब आता है जब घर के सभी सदस्य मिलकर किसी त्यौहार या ओकेशन को सेलिब्रेट करते हैं|

2. परिवार से अलग रहने पर सारे घर का काम आपको अकेले ही करना पड़ता है। मगर ज्वाइंट फैमिली में घर का सारा काम सभी सदस्यों में बट जाता है। इतना ही नहीं, सबके साथ मिलकर आपका काम आसानी से भी हो जाता है।

3. ज्वाइंट फैमिली में रहने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि दुख-सुख सांझा करने के आपके साथ कई लोग होते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप पर कोई मुसीबत आए तो पूरी घर एक-साथ खड़ा हो जाता है।

4



  4