सोशल मीडिया।

profile
Sakshi Pandey
May 24, 2019   •  35 views

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम जिसे हम चंद सेकंड में लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते है,सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रभाव लोगों पर इस कदर हो गया है, कि बिना इसके इस्तेमाल के कोई भी कार्य संभव होता नहीं दिखाई से रहा है।

आज के समय में सोशल मीडिया हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, इसमें सभी प्रकार के फीचर्स मौजूद है,जो हमे दुनिया से जोड़ने का कार्य करते हैं।

क्या है सोशल मीडिया?

सोशल मीडिया आज के आधुनिक समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जिससे कि हम अपने सूचनाओ तथा विचारो का आदान - प्रदान करने में सक्षम होते हैं।

वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के कोई भी देश या व्यक्ति राजनीति, सामाजिक ,आर्थिक, तथा सांस्कृतिक दृष्टि से विकसित हो सकता है।

हमारे सामने ऐसे कई से उदाहरण मौजूद है जिसे समाज तक पहुंचने में सोशल मीडिया ने अपनी महत्वूर्ण भूमिका निभाई है, फिर चाहे वो देश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हो या लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित करना हर जगह सोशल मीडिया ने एक बेहतरीन काम किया है।

हाल ही में हुए आम चुनाव के दौरान राजनीति पार्टियों द्वारा जनता के बीच प्रचार - प्रसार करने के लिए भरपूर उपयोग किया गया, आज सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वार जनमानस तक अपनी बात पहुंचाना आसान हो गया है।

आज सोशल मीडिया का प्रसार इस क़दर हो गया है, कि लोगों के बीच किसी भी वस्तु का विज्ञापन करना आसान हो गया है, आज ऐसी कई से सोशल साइट्स है, जहां हम अपनी आसानी से खरीदी के सकते है, अमेजॉन, फ्लिप्कार्ट आज ऐसी शॉपिंग साइट हो गई है,जिनका प्रयोग जनमानस कर रही है,तथा ये उनके बीच लोकप्रिय भी होती जा रही हैं।

आज किसी भी फिल्म, सॉन्ग आदि के प्रचार के लिए फिल्म अभिनेताओं की पहली पसंद सोशल मीडिया ही है, जहां वे अपनी फिल्म का प्रचार बड़े स्तर पर कर सकते है।

जिस फेसबुक चैट, वीडियो कॉल की बर्षो पहले कल्पना भी नहीं कि जा सकती थी, आज वो फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि की सहायता से संभव हो गया है।

सोशल मीडिया का दैनिक जीवन में प्रभाव

आज हमारी रोजमर्रा के कामों के लिए सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभा रहा है, आज बस रोटी, कपड़ा और मकान ही भी बल्कि इंटरनेट भी जरूरी हो गया है।

इसके इस्तेमाल से विचारो का आदान प्रदान तीव्र गति से होता है, आज इसकी पहुंच देश के कोने - कोने में हो गई है, कोई भी व्यक्ति इसके प्रभाव से अछूता नहीं है, हर क्षेत्र में इसने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है,

इसकी मदद से फोटो,वीडियो, दस्तावेज आदि का आदान - प्रदान आसानी से किया जाता है।
यह आज हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, शिक्षित हो या अशिक्षित सभी आज इंटरनेट की दुनिया से जुड़ गए हैं।

सोशल मीडिया का नकारात्मक उपयोग

हर सिक्के के दो पहलू होते है,एक सकारात्मक तो दूसरा नकारात्मक उसी प्रकार इंटरनेट कि दुनिया के भी कुछ नेगेटिव चीजे है, जिनसे समाज में अरजगता फैलती हैं, फेसबुक, इंस्टाग्राम की सहायता से कुछ नेगेटिव सोच वाले लोग इसका गलत काम में इस्तेमाल करते है, इंटरनेट के जरिए लोगों के साथ बहुत से प्रकार के अपराध किया जाए है, साईबर क्राइम आज अभी चरम सीमा पर है, इंटरनेट की मदद से लोगो के बारे में जानकारी आसानी से निकली का सकती है, फिर चाहे वो बैंक डिटेल ही क्यू ना हो, कोई भी जानकारी गुप्त नहीं रखी का रही है।

इंटरनेट के दुष्प्रभाव से बचने के लिए यह आवश्यक है, कि हम इसका उपयोग पानी सूझ बूझ के साथ करे और सुरक्षित रहे।

23



  23

Profile of Hoty Mrj
Hoty Mrj  •  5y  •  Reply
Good
Profile of Vishal Yadav
Vishal Yadav  •  5y  •  Reply
Gbj
Profile of Sandeep Mrj
Sandeep Mrj  •  5y  •  Reply
👌👌
Profile of Sandeep Kumar Sk
Sandeep Kumar Sk  •  5y  •  Reply
👌👌
Profile of Ankit Dubey
Ankit Dubey  •  5y  •  Reply
👌👌👌
Profile of Ñàñçý Seth
Ñàñçý Seth  •  5y  •  Reply
Real fact
Profile of Himanshu Pandey
Himanshu Pandey  •  5y  •  Reply
Adhbhut
Profile of Kmr Sam
Kmr Sam  •  5y  •  Reply
Gjb
Profile of Sam Rawat
Sam Rawat  •  5y  •  Reply
2 gd
Profile of Yash Yadav
Yash Yadav  •  5y  •  Reply
Bahut aachaaha
Profile of Abhigyan Prakash
Abhigyan Prakash  •  5y  •  Reply
Osmmm
Profile of Sarvesh Upadhyay
Sarvesh Upadhyay  •  5y  •  Reply
Good
Profile of Shubham Patel
Shubham Patel  •  5y  •  Reply
Nyc one...👌🏻
Profile of Satish Chaurasiya
Satish Chaurasiya  •  5y  •  Reply
Gøød
Profile of Happy Verma
Happy Verma  •  5y  •  Reply
Nyc
Profile of Happy Verma
Happy Verma  •  5y  •  Reply
Good
Profile of Satish Tripathi
Satish Tripathi  •  5y  •  Reply
Nyc
Profile of Brijesh Verma
Brijesh Verma  •  5y  •  Reply
Nyc
Profile of Deepak Gupta
Deepak Gupta  •  5y  •  Reply
Good
Profile of Rakesh Yadav Yadav
Rakesh Yadav Yadav  •  5y  •  Reply
Mst
Profile of Sameer Kumar Sam
Sameer Kumar Sam  •  5y  •  Reply
Good job
Profile of Yogeshwar Chaubey
Yogeshwar Chaubey  •  5y  •  Reply
Nicely executed
Profile of Vishal Yadav
Vishal Yadav  •  5y  •  Reply
V. Nyc
Profile of Ravi Pandey
Ravi Pandey  •  5y  •  Reply
Very nyc