कोरोना से हमने जाना

profile
Mahak Gupta
Apr 01, 2020   •  16 views
कोरोना से हमने जाना

हाथ न मिलना,

हाथ जोड़कर नतमस्तक करना।

वस्तु न छूना,

पहले हाथ साबुन से मिटाना।

इधर-उधर घर से बाहर न जाना,

कुछ क्षण परिवार के साथ बिताना।

सोशल नेटवर्किंग न करना,

पुस्तकों से नेटवर्क बनाना।

दादी-नानी को नजरअंदाज न करना,

कामदार घरेलू नुस्खे सिखना।

भाई-बहन से झगड़ा न करना,

मिलकर सुनहरी यादें बनाना।

दौड़ रही जिन्दगी में गुम न जाना,

क्षणभर चैन से साँस लेना।

संसाधनों को बर्बाद न करना,

प्राकृतिक सुंदरता करीब से देखना।

अकेले मायूस न बैठना,

मिलकर सबका हौसला बढ़ाना।

मुश्किलों से डर न जाना,

चट्टान बनकर अड़ जाना।

'COVID19' एक वैश्विक बीमारी हैं जिसके कारण कई बड़े राष्ट्र तबाह हो गये। भारत देश भी इससे अछूता नहीं है। इसीलिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दास मोदी जी ने भारत को इस महामारी से बचाने के लिए भारतवासियों के हित में लाॅकड़ाउन का आदेश दिया है।

हम सभी भारतवासी मिलकर प्रण लेते हैं कि निष्ठा से आदेशों का पालन करेंगे। और "कोरोना मुक्त भारत" में जीत हासिल करेंगे।

1



  1