नेहा धूपिया का सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक' जानिए वजह

profile
पवन बघेल
Mar 13, 2020   •  14 views
neha-dhupia-1584023076-k7psf6b3

एक्ट्रेस नेहा धूपिया को गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। नेहा इन दिनों एमटीवी के शो 'रोडीज रिवोल्यूशन' सीजन को जज कर रही हैं और इसी शो में कही एक बात की वजह से वे यूजर्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे। इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है।

लड़के की बात सुनने के बाद नेहा ने उससे कहा 'ये जो तुम क्या बकवास कर रहे हो कि वो एक नहीं 5 अन्य लड़कों के साथ गई थी, तो सुन मेरी बात ये उसकी च्वॉइस है कि वो किसके साथ घूमे। शायद समस्या तेरे साथ है। अगर वो चीट कर रही है तो शायद वो तुझसे खुश नहीं है। कोई भी बात तुझे एक लड़की पर हाथ उठाने का अधिकार नहीं देती है।'

यूजर्स करने लगे ट्रोल

नेहा के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उन्हें फेक फेमिनिस्ट बताते हुए ट्रोल करने लगे। यूजर्स ने बहुत सी तस्वीरें और मीम शेयर करते हुए नेहा की बात का विरोध किया और उनका जमकर मजाक उड़ाया।

0



  0