मेष राशि के जातकों में जन्म से नेतृत्व के गुण होते हैं |राशिचक्र की आरंभिक राशि होने के कारण ये उत्तरोतर ही जाना चाहते हैं | हारना ये बर्दाश्त नहीं कर सकते अत: ये अधिकतर सफ़लता ही हासिल करते हैं |इनका यह गुण जीवन के हर क्षेत्र में नजर आता हैं | यदि आपकी टीम में मेष राशि के जातक हो तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद हैं | जब इनके जीवन वृत्ति की बात आती हैं ये बेहतरीन कैरियर पाने के लिए अपना सारा कौशल लगा देते हैं |
मेष राशि में निहीत अग्नि तत्व इन्हे चुनौतियों से सामना करने का हौसला देता हैं | विपत्ति या दबाव में ये सही निर्णय ले पाते हैं | ये ऎसी घड़ियों को हाथ से नहीं देना चाहते हैं जिनमें इन्हे अपनी साहस, शक्ति, तीव्रता और सर्वोच्च ऊर्जा दिखाने का मौका मिले | इनकी ऊर्जा और कार्य करने की शक्ति आत्मसात करने के लायक हैं, या कम से कम बनाए रखने लायक है |
प्रतियोगी और अभिमानी मेष राशि के जातकों को खेल खेलना पसंद रहता हैं |ये खेलों में द्वेष से मुक्त और निष्पक्ष रहते हैं |सज्जन इंसान ये अक्सर ईमानदार होते हैं, और ईमानदारी और निष्पक्षता से खेलने में विश्वास करते हैं | ये उग्र और ज़बरदस्त हो सकते हैं, लेकिन अविवेकी और अनुचित कभी नहीं हो सकते हैं | इन्हे नेतृत्व करना पसंद रहता हैं | इनकी राशि का स्वामी मगंल इन्हे मजबूत, भयंकर, क्रूर यद्यपि ईमानदार नेता बनाता हैं |इस बात की हैरानगी नहीं होनी चाहिए कि ये ज्यादातर अधीनस्थ भूमिकाओं में असहज महसूस करते हैं, और अगर ये अधीनस्थ हैं तो भी ये परियोजनाओं का नेतृत्व करते हैं और अपने सहयोगियों के लिए मार्ग दर्शक सिद्ध होते हैं |
अपनी क्षमता के प्रति सुनिश्चित विश्वास इनके टीम के साथियों को परेशान कर देता हैं | अधिकांश मेष राशि के लोग साहस और गति की लालसा रखते हैं और उनका जीवन अक्सर दोनों का मिश्रण होता है | ये उपदेशात्मक स्टाफ बैठकों तिरस्कार करते हैं और सेवानिवृत्ति योजनाएं शायद ही कभी इनके दीर्घकालिक एजेंडा का हिस्सा होती हैं |
मेष राशि के जातकों को अपने कैरियर के लिए कुछ सीखने की आवश्यकता हैं तो वह हैं सोचने की क्षमता | हम सभी जानते हैं कि व्यापार और पेशेवर फैसले जल्दबाजी में लेने से मीठा फल नहीं मिलता हैं | यदि मेष राशि के जातक यह सीख मन में धारण कर लें तो, वे अपने कैरियर के निर्णय में अफ़सोस करने से बच सकते हैं | एक अन्य महत्वपूर्ण सबक इन्हे सीखना चाहिए और वो है जो शुरु किया हैं उसे खत्म करना |
मेष राशि के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र या व्यवसाय हैं – अनुसंधान, चिकित्सा और संबंधित क्षेत्र, सर्जरी, यांत्रिकी, एथलेटिक्स और खेल, अग्निशमन, साहसिक यात्रा, इंजीनियरिंग, मनोविज्ञान, और सबसे महत्वपूर्ण बात उद्यमिता |