मकर कैरियर प्रोफ़ाइल

profile
Rajesh Joshi
Aug 24, 2019   •  976 views

जब मकर राशि के जातक अपना कैरियर शुरू करते हैं तो इसे ये एक मिशन की तरह देखते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ये कड़ी मेहनत करते हैं | नीचे से काम शुरू करना और शीर्ष पर अपने तरीके से पंहुचना इनका तरीका है काम करने का | वास्तव में, संघर्ष उनमे गर्व की भावना भर देता है और उनकी उपलब्धियों को मूल्य प्रदान करता हैं | इनका मानना हैं कि दर्द नहीं तो, लाभ नहीं |

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इन्हे मौजूदा नौकरी में कम मेहताना मिल रहा हो ये काम पूरी लगन और ईमानदारी से करते हैं |इन्हे लगता है कि ये बड़ा और बेहतर पाने की दिशा में काम कर रहे हैं | राशि चक्र के अंतिम समुह में आने के कारण इनका व्यवहार पिता तुल्य होता हैं और ये टीम के ढांचे में महत्वपूर्ण मशीनरी की तरह कार्य करते हैं यदि अपने काम में इन्हे ज्यादा महत्व नहीं मिलता हैं तो ये ज्यादा दिन तक काम में नहीं टिकते हैं |

ये इतने महत्वाकांक्षी होते हैं कि अपने सपनों को साकार करने के लिए बिना थके काम करते रह सकते हैं |हालांकि, ये पारंपरिक क्षेत्रों को पसंद करते हैं जो कि इन्हें अधिकार, स्थिति, और सब से ऊपर, सुरक्षा दे सकता हैं | ये नये रास्ते पर चलना पसंद नहीं करते हैं इसके बजाय ये सोचे परखे हुए रास्ते पर चलना पसंद करते हैं |ऎसे जोखिम उठाना जिसमे वित्तीय सुरक्षा ख़तरे में जा रही हो, ये ऎसा काम नहीं करते हैं | ये जोखिम लेते हैं पर आवेग में नहीं बल्कि ठीक तरह से सोच समझ कर लेते हैं |

ये अपने अनुशासन, समर्पण और परिश्रम के लिए प्रशंसित किए जाते हैं | मकर राशि के जातक प्रतिबद्धता और धैर्य का एक अद्भुत प्रदर्शन करते चाहे उनका कैरियर या नौकरी कैसी भी हो | जब स्थिति बिगड़ जाती है, तब पूरे टीम के सदस्य मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए मकर राशि के जातक की ओर ही देखते हैं,और ये सदा ही उच्च उम्मीदों पर खरे उतरते हैं |

ये अपने कैरियर को बनाने के लिए इतने मेहनती हो जाते हैं कि अपने रिश्तों और निजी जीवन को जोखिम में डाल देते हैं | ये कुछ समय लेते हैं आराम करने के लिएअ पर इनके दिमाग में हमेशा अधूरे कार्य से संबधित बातें ही घुमती रहती हैं | इन भरोसेमंद और ईमानदार लोगों को जीवन और सांसारिक आकांक्षाओं के बीच एक अच्छा संतुलन बनाना सीखना चाहिए | जल्दी ही ये समझ जायेंगे कि यह उनके और उनके परिवार के लिए अतिआवश्यक हैं |

बहुत साधन संपन्न, मकर राशि के जातक जानते हैं कि कैसे उन्हे अपने समय और धन का उपयोग करना हैं | अपने विश्लेषणात्मक, जिज्ञासु मन और प्रबंधन कौशल की वजह से इनके लिए वित्त, प्रबंधन, बैंकिंग, लेखा, कानून और प्रशासन उत्तम कैरियर विकल्प हैं | ये विज्ञान और चिकित्सा में भी एक चमकदार कैरियर बना सकते हैं | रचनात्मक क्षेत्र जैसे मीडिया, विज्ञापन, कला आदि में भी ये अपनी मानसिकता का काफी अच्छी तरह से अनुकूलन कर सकते हैं |

0



  0