सामग्री

  1. आधा कप मैदा

  2. 1 टी स्पून तेल

  3. स्वादनुसार नमक

  4. थोड़ा सा गेहू का आटा

    सामग्री स्टफिंग के लिए

    1. 3/4th कप आलू छील कर बारीक़ कटे हुए

    2. 3/4th कप हरी मटर दरदरी पीसी हुई

    3. 3/4th कप कच्चा आम कदूकस किया हुआ

    4. 1/3th कप प्याज बारीक़ कटा हुआ

    5. 2 टीस्पून अदरक हरी मिर्च का पेस्ट

    6. आधा टी स्पून लालमिर्च पाउडर

    7. नमक स्वादनुसार

    8. तेल

    samosa-2-ka83zz32

विधि

  1. मैदे में तेल ,नमक और पानी मिला कर नरम आटा गूँथ कर अलग रख ले।

  2. अब एक कड़ाही में तेल गरम करके प्याज को धीमी आंच पर भुने।

  3. इसमेंआलू ,हरी मटर ,और कच्चा आम डालकर धीमी आंच पर पकाएं।

  4. इसमें अदरक हरीमिर्च का पेस्ट ,लालमिर्च पाउडर और नमक मिलाए।

  5. इसे धीमी आंच पर ढक कर पांच मिनिट पकाए।

  6. ठंडा होने दे और हरा धनिया पत्ता डाल दे।

  7. अब गुंथे हुए मैदे को रेक्टेंगल शेप में बेलकर बीच में आलू का मसाला भरकर किनारो पर थोड़ा पानी लगा कर चिपका ले।

  8. कड़ाही में तेल गरम करके समोसे को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तले।

  9. गरमागरम समोसे को पुदीने की चटनी के साथ सर्व।

1



  1