फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कटेस्टेटं एली अवराम इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें एक्ट्रेस एली अवराम ने हाल ही में बॉलीवुड में कास्टिग काउच को लेकर बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है।
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में एली अवराम नें बताया ' जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें काफी कुछ सहना पड़ा। लोग उनके वजन, लंबाई और उनके बालों का बहुत मजाक उड़ाते थे। लोग उन्हें आंटी कहकर चिढाते थे। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि एक लड़की जो इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी उसने उनसे कहा कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती क्योंकि उनकी लंबाई बहुत कम है।
इंटरव्यू के दौरान एली अवराम ने बताया, मैं दो डायरेक्ट से मिली, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाते वक़्त मेरे हथेली पर अपनी उंगली से स्क्रैच किया । मैंने अपने दोस्त से इसका कारण पूछा तो वो ये सुनकर हैरान रह गया।
उसने फिर बताया कि इसका मतलब था डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था।