प्रकृति की सुंदरता

profile
Juhi Tomar
Apr 13, 2019   •  38 views

हमारे सबसे आस-पास सुंदर और आकर्षक प्रकृति है जो हमे खुश रखती है और स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक प्रकृति पर्यावरण उपलब्ध कराती है। हमारी प्रकृति हमे कई प्रकार के सुंदर फूल, आकर्षक पक्षी, जानवर, हरे वनस्पति, नीला आकाश, भूमि ,समुद्र, जंगल, पहाड़, पठार आदि प्रदान करती है।

अगर यह प्रकृति ही न होती तो जीवन भी यहाँ सम्भव नही होता और होता भी तो प्रकृति के बिना जीवन मे किसी भी प्रकार का अहसास न होता कि हम एक दुनिया मे है या फिर एक ऐसे डब्बे के अंदर जहा कुछ नही सिर्फ अंधेरा और शांति है।

अगर हमारे जीवन मे प्रकृति नही होती तो जो आज हम अपने जीवन में इस्तेमाल करते है वो प्रकृति की ही संपति है जिसेहमे सहेज कर रखना चाहिए। हमे अपनी प्रकृति को किसी भी तरह का नुकसान नही पहुचना चाहिए। हमारी कुदरत हमे जीने और खुश के लिए बहुत सुंदर वातावरण प्रदान करती है इसलिए हमारा कर्तव्य है हम इसे सुरक्षित औऱ स्वस्थ रखें।

आज के इस आधुनिक युग का मनुष्य प्रकृति को बहुत साधारण और तुच्छ समझने लगे है। क्योंकि प्रकृति हर जगह मौजूद है इसलिए लोग इसे आसानी से मिलने वाले एक सुंदर सी प्रकृति को लोग हल्के में ले लेते है।

यही आज दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी मानसिक तनाव को जागृत करता है । अपने काम के साथ साथ कुछ दिन के लिए हमे प्रकृति का भी आनंद लेना चाहिए क्योंकि प्रकृति ही वह शक्ति है जो हमे इस विश्व में सब कुछ प्रदान करता है चाहे वो खाना हो या फिर हमारा जीवन

29



  29

Profile of Rahul Agrawal
Rahul Agrawal  •  5y  •  Reply
Nyc
Profile of Ad Thakur
Ad Thakur  •  5y  •  Reply
👌👌👌👌