गठबन्धन क्या है?

profile
Juhi Tomar
Apr 14, 2019   •  23 views

गठबंधन के लिए अंग्रेज़ी शब्द 'कोअलिशन' लैटिन से लिया गया है, जिसका अर्थ चलना या बढ़ना होता है । इस व्याख्या के मुताबिक 'कोअलिशन' का अर्थ किसी निकाय या गठबंधन में बंधना या एकजुट होना होता है। इससे पता चलता है कि विभिन्न अंग या निकाय मिलकर कोई संस्था बना रहे है ।

गठबंधन एक तरह से देखा जाए तो इसका इस्तेमाल राजनीतिक सत्ता पर नियंत्रण हासिल करने के लिए राजनैतिक समूहो के बीच बने अस्थायी गठबंधन के लिए किया जाता है

गठबंधन ऐसी सहकारी व्यवस्था है, जिसमे अलग अलग राजनीतिक पार्टी या ऐसी पार्टियों के सभी सदस्य सरकार बनाने के लिए एक जुट हो जाते है। अगर बात की जाए संसदीय लोकतंत्र की तो गठबंधन आम तौर पर राजनीतिक बाध्यता का ही नतीजा होते है । ये साम्प्रदायिक, धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक, अथवा राजनीतिकटकरावो का परिणाम हो सकता है। टकराव भरी गठबंधन की राजनीति में हरेक पार्टी दूसरी पार्टी से विरोध करने लग जाती है और अधिक से अधिक मंत्री पद अपने कब्जे में लेने का प्रयास करती है। क्षेत्रीय राजनीतिक दल और गठबंधन की राजनीति ने राजनीति के अपराधिकरण को भी तेज किया है। क्षेत्रिय राजनीतिक पार्टियों की संख्या बढ़ने से आपराधिक रिकॉर्डवाले लोगो को चुनावी राजनीति में और उनके जरिये प्रतिनिधिसंस्थाओं में प्रवेश की समस्या बहुत बढ़ गयी है। गठबंधन की राजनीति ने राजनैतिक व्यवस्था की साख को दाव पर लगाकर उन्हें राष्ट्रीय ईस्टर पर पहचान दी है। आज कई ऐसे नेता है , जो क्षेत्रीय और रास्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे है, लेकिन उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे है ।

20



  20