Meaning of Trespass in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  3 views
  • हस्तक्षेप

  • कानून तोड़ना

  • अतिक्रमण करना

  • हद पार करना

  • अतिक्रमण

  • अनधिकार प्रवेश

  • पाप

  • अनधिकार प्रवेश करना

  • पाप करना

  • अतिचार

Synonyms of "Trespass"

"Trespass" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • And when ye have divorced your women, and they have attained their period, then either retain them reputably or let them off kindly ; and retain them not to their hurt that ye may trespass ; and whosoever doth this assuredly wrongeth his soul. And hold not Allah ' s commandments in mockery and remember Allah ' s favour upon you, and that he hath sent down unto you the Book and the wisdom wherewith He exhorted you ; and fear Allah, and know that verily Allah is of everything the Knower
    और जब तुम अपनी बीवियों को तलाक़ दो और उनकी मुद्दत पूरी होने को आए तो अच्छे उनवान से उन को रोक लो या हुस्ने सुलूक से बिल्कुल रुख़सत ही कर दो और उन्हें तकलीफ पहुँचाने के लिए न रोको ताकि ज्यादती करने लगो और जो ऐसा करेगा तो यक़ीनन अपने ही पर जुल्म करेगा और ख़ुदा के एहकाम को कुछ हँसी ठट्टा न समझो और ख़ुदा ने जो तुम्हें नेअमतें दी हैं उन्हें याद करो और जो किताब और अक्ल की बातें तुम पर नाज़िल की उनसे तुम्हारी नसीहत करता है और ख़ुदा से डरते रहो और समझ रखो कि ख़ुदा हर चीज़ को ज़रुर जानता है

  • And when ye have divorced your women, and they have attained their period, then either retain them reputably or let them off kindly ; and retain them not to their hurt that ye may trespass ; and whosoever doth this assuredly wrongeth his soul. And hold not Allah ' s commandments in mockery and remember Allah ' s favour upon you, and that he hath sent down unto you the Book and the wisdom wherewith He exhorted you ; and fear Allah, and know that verily Allah is of everything the Knower
    और यदि जब तुम स्त्रियों को तलाक़ दे दो और वे अपनी निश्चित अवधि को पहुँच जाएँ, जो सामान्य नियम के अनुसार उन्हें रोक लो या सामान्य नियम के अनुसार उन्हें विदा कर दो । और तुम उन्हें नुक़सान पहुँचाने के ध्येय से न रोको कि ज़्यादती करो । और जो ऐसा करेगा, तो उसने स्वयं अपने ही ऊपर ज़ुल्म किया । और अल्लाह की आयतों को परिहास का विषय न बनाओ, और अल्लाह की कृपा जो तुम पर हुई है उसे याद रखो और उस किताब और तत्वदर्शिता को याद रखो जो उसने तुम पर उतारी है, जिसके द्वारा वह तुम्हें नसीहत करता है । और अल्लाह का डर रखो और भली - भाँति जान लो कि अल्लाह हर चीज को जाननेवाला है

  • Divorcement is twice: thereafter either retaining her reputably, or letting her off kindly. And it is not allowed unto you to take away aught ye have given them, except the twain fear that they may not observe the bonds of Allah. If yes fear that the twain may not observe the bonds of Allah, then no blame is on the twain for that where with she ransometh herself. These are the bonds of Allah, wherefore trespass them not ; and whosoever trespasseth the bonds of Allah, then verily these! they are the wrong - doers.
    तलाक़ रजअई जिसके बाद रुजू हो सकती है दो ही मरतबा है उसके बाद या तो शरीयत के मवाफिक़ रोक ही लेना चाहिए या हुस्न सुलूक से बिल्कुल रूख़सत और तुम को ये जायज़ नहीं कि जो कुछ तुम उन्हें दे चुके हो उस में से फिर कुछ वापस लो मगर जब दोनों को इसका ख़ौफ़ हो कि ख़ुदा ने जो हदें मुक़र्रर कर दी हैं उन को दोनो मिया बीवी क़ायम न रख सकेंगे फिर अगर तुम्हे ये ख़ौफ़ हो कि यह दोनो ख़ुदा की मुकर्रर की हुई हदो पर क़ायम न रहेंगे तो अगर औरत मर्द को कुछ देकर अपना पीछा छुड़ाए तो इसमें उन दोनों पर कुछ गुनाह नहीं है ये ख़ुदा की मुक़र्रर की हुई हदें हैं बस उन से आगे न बढ़ो और जो ख़ुदा की मुक़र्रर की हुईहदों से आगे बढ़ते हैं वह ही लोग तो ज़ालिम हैं

  • O ye who believe! forbid not the clean things of that which Allah hath allowed unto you, and trespass not verily Allah approveth not the trespassers.
    ऐ ईमानदार जो पाक चीज़े ख़ुदा ने तुम्हारे वास्ते हलाल कर दी हैं उनको अपने ऊपर हराम न करो और हद से न बढ़ो क्यों कि ख़ुदा हद से बढ़ जाने वालों को हरगिज़ दोस्त नहीं रखता

  • Air pollution, the release of chemicals and particulates into the atmosphere. Common gaseous air pollutants include carbon monoxide, sulfur dioxide, chlorofluorocarbons and nitrogen oxides produced by industry and motor vehicles. Photochemical ozone and smog are created as nitrogen oxides and hydrocarbons react to sunlight. Particulate matter, or fine dust is characterized by their micrometre size. Light pollution, includes light trespass, over - illumination and astronomical interference. Noise pollution, which encompasses roadway noise, aircraft noise, industrial noise as well as high - intensity sonar.
    दोषपूर्ण चिमनी और निकासी के कारन या भीतर चारकोल को जलने से अनेक बार कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता और घातक परिणाम हो जाता हैं. ख़राब तरीके से संयोजित पायलट प्रकाश से भी कार्बन मोनोऑक्साइड की तीव्र विषाक्तता हो सकती है. सभी घरेलु नलसाजी में सीवर गैस औरहाइड्रोजन सल्फाइड को रिसने से रोकने के लिए जाल लगाये जाते हैं. वस्त्र शुष्क सफाई के बाद टेट्राक्लोरोइथेलीन या अन्य शुष्क सफाई के दृव्य उत्सर्जित करतें हैं.

  • That ye should not trespass in respect of the balance.
    ताकि तुम लोग तराज़ू में हद से तजाउज़ न करो

  • O ye who believe! Allah shall surely prove you with aught of the chases which your hands and your lances may reach, in order that Allah may know whosoever feareth Him unseen ; so whosoever shall trespass thereafter, for him is a torment afflictive.
    ऐ ईमान लानेवालो! अल्लाह उस शिकार के द्वारा तुम्हारी अवश्य परीक्षा लेगा जिस तक तुम्हारे हाथ और नेज़े पहुँच सकें, ताकि अल्लाह यह जान ले कि उससे बिन देखे कौन डरता है । फिर इसके पश्चात जिसने ज़्यादती की, उसके लिए दुखद यातना है

  • Nadire P. Zenelaj, 32, a 911 emergency operator of Albanian origins, was charged with 232 felony counts of computer trespass for illegally searching New York State databases, including the record of at least one person on the FBI ' s terrorist watch list. Nada Nadim Prouty pleaded guilty to multiple charges. 32
    वर्षीय नादिर पी ज़ेनेलाज जो कि अल्बानिया मूल की थी और 11 सितम्बर की आपातकाल के समय कार्यरत थी उसे न्यूयार्क राज्य डाटाबेस में अविधिक रूप से खोजबीन करने और उसमें से एक ऐसे व्यक्ति की जो कि एफ बी आई की आतंकवादी सूची की निगरानी सूची में शामिल था ।

  • Call on your Lord with humility and in private: for Allah loveth not those who trespass beyond bounds.
    अपने रब को गिड़गिड़ाकर और चुपके - चुपके पुकारो । निश्चय ही वह हद से आगे बढ़नेवालों को पसन्द नहीं करता

  • Some types of minor offences, such as offences against the Motor Vehicles Act, those relating to weights and measures, petty thefts, offences under the Cattle trespass Act, etc. are tried summarily and disposed of without an elaborate and lengthy trial.
    कुछ छोटे अपराधों का जैसे मोटर यान अधिनियम के विरुद्ध किए गए अपराध, छोटी - मोटी चोरियां, पशु अतिचार अधिनियम के अधीन अपराध आदि का संक्षिप्त विचारण होता है और उनका निपटारा विस्तृत और लंबे विचारण के बिना ही कर दिया जाता है.

0



  0