Meaning of Till in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • तक

  • खेत जोतना

  • गोलक

  • जोतना

  • दराज

Synonyms of "Till"

"Till" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • They will say:" Glorified be You! It was not for us to take any Auliya ' besides You, but You gave them and their fathers comfort till they forgot the warning, and became a lost people.
    वे कहेंगे," महान और उच्च है तू! यह हमसे नहीं हो सकता था कि तुझे छोड़कर दूसरे संरक्षक बनाएँ । किन्तु हुआ यह कि तूने उन्हें औऱ उनके बाप - दादा को अत्यधिक सुख - सामग्री दी, यहाँ तक कि वे अनुस्मृति को भुला बैठे और विनष्ट होनेवाले लोग होकर रहे ।"

  • Answer Policy premiums up till Rs. 10, 000 / - are exempted from tax under Section 80 D of the Income Tax Act as on March 31, 2007.
    उत्तर 31 मार्च 2007 की स्थिति के अनुसार, आय कर अधिनियम की धारा 80 घ के तहत 10, 000 रुपए तक पॉलिसी प्रीमियम को छूट दी जाती है ।

  • Deecretal amount will carry interest at the rate of 12 % from the date of filing of the suit till realization on the plaintiff depositing the additional court fee.
    डिक्रीत राशि पर, वादी के अतिरिक्त न्यायालय शुल्क जमा करने पर, वाद के दाखिल करने की तारीख से प्राप्ति तक, १२ % ब्याज दर होगा.

  • This will be considered as a blank cheque by the Loksabha, this can not been tried / applied till date
    यह लोकसभा द्वारा पारित खाली चैक माना जा सकता है आज तक इसे प्रयोग नही किया जा सका है

  • Say:" Just think. If God were to make the day perpetual till the Day of Resurrection, what other god but God would bring you night for rest ? Why do you not reflect ?
    कह दो कि भला तुमने देखा कि अगर ख़ुदा क़यामत तक बराबर तुम्हारे सरों पर दिन किए रहता तो अल्लाह के सिवा कौन ख़ुदा है जो तुम्हारे लिए रात को ले आता कि तुम लोग इसमें रात को आराम करो तो क्या तुम लोग नहीं देखते

  • It was a common notion among village people that town dwellers lived in palatial houses and slept overtime till late in the day.
    गांव के लोगों का एक विश्वास बन गया है कि शहर के लोग आलीशान कमरों में दिन चढ़े खूब सोते हैं ।

  • Till 1926 it was held usually by Members of the Viceroy ' s Executive Council, High Court Judges, and eminent professional men such as lawyers.
    1926 तक इस पद पर वाइसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य, हाईकोर्ट के जज और प्रमुख पेशेवर दक्षतावाले लोग, जैसे वकील आदि नियुक्त होते थे ।

  • Few time ago Kolkata was situated on the seashore and stretch of the sea was till the king ' s palace and Silhat, but now from seashore it is 15 - 20 miles far located area which is spread in almost 1, 80, 000 square kilometers.
    कुछ समय पहले कोलकाता सागर तट पर ही स्थित था और सागर का विस्तार राजमहल तथा सिलहट तक था परन्तु अब यह तट से १५ - २० मील दूर स्थित लगभग १८०००० वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है ।

  • We would go to Sakki in the morning and not return late till the evening.
    हम सक्की पर सुबह के गए शाम तक वापिस आने का नाम नहीं लेते थे ।

  • After playing with the colors till the afternoon, everybody takes a bath and by evening all the people wear new clothes and meet each other.
    रंग खेलने के बाद देर दोपहर तक लोग नहाते हैं और शाम को नए वस्त्र पहनकर सबसे मिलने जाते हैं ।

0



  0