आगे बढना
मुश्किल
प्रयत्न
कोशिश करना
संघर्ष
प्रयत्न करना
संग्राम करना
जूझना
हाथ पैर मारना
संघर्ष करना
मुकाबला करना
लड़ना
लड़ाई
“ We had to struggle with the old enemies of peace, business and financial monopoly, class antagonism, sectionalism, war profiteering, ” said the President Franklin Roosevelt
राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूसवेल्ट ने कहा कि ”हमें शांति, व्यापारिक और वित्तीय एकाधिकार, वर्ग संघर्ष, युद्ध लाभप्रदता के पुराने शत्रुओं से लड़ना पड़ा था. ”
The Parliament becomes the legitimate arena for power struggle, for crystallisation of political activity or for acting out the conflicting roles and interests with parliamentary rules and procedures, facilitating eventual reconciliation.
संसद, शक़्ति संघर्ष के लिए, राजनीतिक गतिविधि को स्पष्ट करने के लिए या परस्पर विरोधी भूमिकाएं अदा करने के लिए वैध रूप से मैदान बन जाता है और संसदीय नियम तथा प्रक्रियाओं के कारण अंत में समझौता करना संभव हो जाता है.
War on terror: One analyst announced that Obama is “ ending the war on terror, ” but this is speculation. Yes, early on Jan. 22, Obama referred to “ the ongoing struggle against violence and terrorism, ” which avoided saying “ war on terror, ” but later that same day he did precisely refer to the “ war on terror. ” Given the many clumsy ways George W. Bush referred to this war, including “ the great struggle against extremism that is now playing out across the broader Middle East, ” Obama ' s inconsistency so far suggests continuity with Bush more than change.
आतंक के विरुद्ध युद्ध - एक विश्लेषक की राय में ओबामा आतंक के विरुद्ध युद्ध को समाप्त कर रहे लेकिन यह एक अनुमान है । इसी वर्ष 22 जनवरी को ओबामा ने इस युद्ध को - ' हिंसा और आतंक के विरुद्ध संघर्ष ' कह कर परिभाषित करने की कोशिश की बाद में इसे आतंक के विरुद्ध युद्ध कहा । निश्चित तौर पर वे इसे आतंक के विरुद्ध युद्ध कहने से बचना चाह रहे हैं ।
In his speeches he said: In this struggle we shall not be arrested, rather we shall arrest.
वे अपने भाषणों में कहते थे, इस सघंर्ष में हम लोग गिरफ्तार नहीं होंगे, बल्कि हम लोग गिरफ्तार करेंगे ।
The faithful who sit idle, other than those who are disabled, are not equal to those who fight in the way of God with their wealth and lives. God has exalted those in rank who fight for the faith with their wealth and souls over those who sit idle. Though God ' s promise of good is for all, He has granted His favour of the highest reward to those who struggle in preference to those who sit at home.
माज़ूर लोगों के सिवा जेहाद से मुंह छिपा के घर में बैठने वाले और ख़ुदा की राह में अपने जान व माल से जिहाद करने वाले हरगिज़ बराबर नहीं हो सकते अपने जान व माल से जिहाद करने वालों को घर बैठे रहने वालें पर ख़ुदा ने दरजे के एतबार से बड़ी फ़ज़ीलत दी है ख़ुदा ने सब ईमानदारों से भलाई का वायदा कर लिया है मगर ग़ाज़ियों को खाना नशीनों पर अज़ीम सवाब के एतबार से ख़ुदा ने बड़ी फ़ज़ीलत दी है
Gandhi himself, during India ' s long freedom struggle, had drawn upon the Egyptian experience in fighting colonialism, and held in high esteem leaders such as Saad Zaghloul.
स्वयं गांधी ने, भारत के लम्बे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उपनिवेशवाद से लड़ने के मिस्र के अनुभव से प्रेरणा प्राप्त की थी और उनके मन में साद जगलोल जैसे नेताओं के प्रति उच्च सम्मान था ।
The revolt of champaran in Bihar is counted as one of the leading events for spreading revolts against British rule, during independance struggle
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण के विद्रोह को & # 44 ; अंग्रेजों के खिलाफ बग़ावत फैलाने में अग्रगण्य घटनाओं में से एक गिना जाता है ।
The basic incentive of organic becoming is the struggle for survival.
हर जीव की प्रथम प्ररेणा उसके जीवित रहने का संघर्ष है ।
Whoever is alert, will struggle and will be blessed with ultimate and everlasting justice.
जो भी जागृत है, संघर्ष करता है, उसे अंत में स्थायी न्याय मिल सकता है ।
There is an entry in the Prayers and Meditations of 22 June 1920, which records the anguish of her soul and the strength of her spirit: After granting me the joy which surpasses all Nirodbaran: Talks with Sri Aurobindo 1966, pp. 180 - 1. expression, Thou hast sent me, O my beloved Lord, the struggle, the ordeal, and on this too I have smiled as on one of Thy precious messengers.
प्रेयर्स एंड मेडिटेशंस में 22 जून, 1920 की प्रविष्ठ में उनकी आत्मा की मनोव्यथा तथा आध्यात्म की शक्ति दर्ज हैं ; ओ मेरे स्वामी, मुझे अभिव्यक्ति से भी परे की खुशियां देकर तूने मेरे लिए क्या संघर्ष तथा अग्नि - परीक्षा भी भेजे हैं और इस पर भी मैं इतना मुस्करायी हूं जितना तेरे परमप्रिय दूत भी न मुस्काराये होंगे ।