Meaning of Revise in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • संशोधित करना

  • बदलना

  • सुधारना

  • दोहराना

  • दुहराना

Synonyms of "Revise"

"Revise" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • After every two weeks I revise my disk drive for a systematic file maintenance.
    फाइल अनुरक्षण को व्यवस्थित रखने के लिए प्रत्येक दो सप्ताह में एक बार मैं अपने डिस्क ड्राइव को संसोधित करता हूं ।

  • He never cared to revise or retouch what he wrote and hence slips in spellings and mistakes in grammatical construction were occasionally left uncorrected, for which critics like J. E. Sanjana and N. B. Divatia have come down heavily on him.
    मणीलाल नभूभाई द्विवेदी मणीलाल ने जो भी लिखा उसे पुनः दोहराने या सँवारने की परवाह नहीं की, इसलिये उनके लेखन में कभी कभी दिखाई देने वाली वर्तनी की गलती तथा व्याकरण रचना में त्रुटि सुधार किये बगैर रह गई और जिसके लिये जे. ई. संजाना और एन. बी. दिवेटिया जैसे आलोचकों ने उन पर प्रहार किया ।

  • If only the capitalist class will read the signs of the times, revise their notions of God - given right to all they possess, in an incredibly short space of time the seven hundred thousand dung - heaps which today pass muster as villages can be turned into abodes of peace, health and comfort.
    यदि पूंजीपति - वर्ग कालका संकेत समझकर सम्पत्तिके बारेमें अपने इस विचारको बदल डालें कि उस पर उनका ईश्वर - प्रदत्त अधिकार है, तो जो सात लाख पूरे आज गांव कहलाते हैं उन्हें आनन - फाननमें शान्ति, स्वास्थ्य और सुखके धाम बनाया जा सकता है ।

  • The time had come for her to revise her opinion of Haran.
    हारान बाबू के बारे में एक बार फिर वरदासुन्दरी की राय बदलने का समय आ गया ।

  • To revise or append to the rules.
    नियमों में संशोधन करना या उसमें जोड़ना ।

  • We also see his victory in. convincing Kerala Varma to revise his heavily adorned translation of Sakuntalam.
    हम यह भी देखते हैं कि वह केरल वर्मा को उनके शाकुंतलम् के अत्यन्त आलंकारिक अनुवाद को संशोधित करने के लिए राज़ी कर लेते हैं ।

  • The Government may review the minimum rates of wages and revise the minimum rates at intervals not exceeding five years.
    सरकार न्यूकनतम पारिश्रमिक दर की समीक्षा करती और पांच वर्षों से कम अंतराल में न्यूकनतम दरों का पुनरीक्षण करती है ।

  • Above charges are vary from DP to DP and DP have right to revise the charges by giving 30 days notice in advance.
    उपरोक्त शुल्क अगल - अलग डीपी में भिन्न - भिन्न होता है । साथ ही, डीपी को अधिकार है कि 30 दिन की पूर्व सूचना देकर शुल्क में फेर - बदल करने का अधिकार है ।

  • If only the capitalist class will read the signs of the times, revise their notions of God - given right to all they possess, in an incredibly short space of time the seven hundred thousand dung - heaps which today pass muster as villages can be turned into abodes of peace, health and comfort.
    यदि पूंजीपति वर्ग काल का संकेत समझकर सम्पत्ति के बारे में अपने इस विचार को बदल डाले कि उस पर उनका ईश्वर - प्रदत्त अधिकार है, तो जो सात लाख घूरे आज गांव कहलाते हैं उन्हें आनन - फानन में शान्ति, स्वास्थ्य और सुख के धाम बनाया जा सकता है ।

  • But we should make it clear to ourselves that if we want to succeed in our plans for industrialisation, we must, to some extent, revise our scale of moral values.
    किंतु यह हमें अपने स्वयं के लिए स्पष्ट कर लेना चाहिए कि यदि हम औद्यौगीकरण की अपनी योजना में सफल होना चाहते है, तो कुछ सीमा तक हमें हमारे नैतिक मूल्यों के मापंदडों में परिवर्तन लाना चाहिए ।

0



  0