Meaning of Renew in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • नवीनीकरण करना

  • बदलना

  • नया रूप देना

  • दोहराना

  • नए सिरे से बनाना

  • नवीयन करना

  • दुबारा शुरू करना

Synonyms of "Renew"

"Renew" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • It is only if we constantly renew and defend the democratic values that define our nationhood that we will be able to face the great challenges that lie before us.
    ऐसा कर पाने और आने वाली बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें अपनी राष्ट्रीयता को परिभाषित करने वाले लोकतांत्रिक मूल्यों का निरंतर नवीकरण तथा उनकी रक्षा करनी होगी ।

  • By the end of 1874, the first contract period was over, and the ' home government ' unilaterally decided to renew it for another twenty - five years.
    सन् 1874 के अंत तक पहले समझौते की समयावधि समाप्त हो गयी थी और होम सरकार ने एकतरफा इसे आगामी 25 वर्षों के लिए नवीनीकरण करने का निश्चय किया.

  • It also gives the nation an occasion to renew and strengthen our bonds with the its diaspora, to celebrate and acknowledge the exemplary work done by you all in the various fields in your adopted country.
    यह अवसर, हमारे देश को अपने प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों का फिर से नवीकरण करने और उन्हें मजबूत बनाने का और आप सबके द्वारा अपनाए गए अपने - अपने देशों में, विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए उत्सव मनाने और उसको मान्यता देने का भी अवसर है ।

  • Candidates whose MCCP certificate has expired and wish to renew it for a further period of three years, can do so by taking a half - hour renewal test after making a ‘Renewal’ payment of Rs. 1710 / -.
    एमसीसीपी सर्टिफिकेट समाप्त हुए कैंडिडेट्स और इसे अगले तीन साल के लिए रिन्यू करना चाहते हैं, आधा घंटे रिन्यूअल टेस्ट देकर ऐसा कर सकते हैं । इसके लिए पहले उन्हें रिन्यूअल की 1710 रुपए फीस अदा करना होगा ।

  • A concerted and determined effort to renew India, bolstered by ideas and imagination of a premier institution like IIM Raipur can help our nation realize Gandhiji’s dream of a Swachh and Samarth Bharat.
    भारतीय प्रबंध संस्थान, रायपुर जैसे प्रमुख संस्थानों के विचारों और कल्पनाओं से प्रेरित होकर भारत को नया स्वरूप देने के व्यवस्थित और दृढ़ प्रयास, स्वच्छ तथा समर्थ भारत के गांधी जी के स्वप्न को साकार करने में सहायता दे सकते हैं ।

  • to renew the message of the Torah and the Gospels.
    टोरा और गॉस्पेल में दिए संदेशों को ही दोहराता है.

  • Two other poems included in this book also bear the germ of his favourite philosophy that Being is Becoming, that life is ever moving and renewing itself and that death is what helps it to renew itself.
    ” इस कृति में संकलित अन्य दो कविताओं में भी उनके रुचि सम्मत दर्शन के बीजाणु प्राप्त होते हैं कि होना ही जीना है क्योंकि जीवन निरंतर गतिशील है और जो स्वयं को बार बार नवीन करता जाता है मृत्यु भी उसके पुनर्नवीकरण में सहायता करती है ।

  • Hastily, we renew our efforts and to meet the situation created entirely by ourselves, resort to stronger and quicker acting insecticides, which eliminate even the few beneficial species that may have by chance survived the first treatment.
    जल्दबाजी में हम अपने प्रयास और तेज कर देते हैं और हमारे ही द्वारा उत्पन्न परिस्थिति का सामना करने के लिए हम अधिक शक्तिशाली और अधिक शीघ्रता से असर करने वाले कीटनाशकों का सहारा लेते हैं ।

  • Authorization to maintain / renew NRE accounts
    एनआरई खातों के अनुरक्षण / नवीकरण के लिए प्राधिकार

  • Second, while developments in Tunisia, Libya, Egypt, Yemen, and Bahrain have great significance, there are only two regional geo - strategic giants - Iran and Saudi Arabia - and both are potentially vulnerable. Discontent with the Islamic Republic of Iran became manifest in June 2009, when a rigged election brought massive crowds onto the streets. Although the authorities managed to suppress the “ Green Movement, ” they could not stifle it and it remains underground. Despite Tehran ' s strenuous efforts to lay claim to the revolts across the region, portraying them as inspired by the Iranian revolution of 1978 - 79 and its own brand of Islamism, these revolts more likely will inspire Iranians to renew their own assault on the Khomeinist order.
    दूसरा, यद्यपि ट्यूनीशिया, लीबिया, मिस्र, यमन और बहरीन में घटनाक्रम का गम्भीर प्रभाव होने वाला है लेकिन क्षेत्र में केवल दो भू रणनीतिक शक्तियाँ हैं ईरान और सउदीअरब और दोनों ही परिस्थितियों का शिकार हो सकती हैं । इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान में असन्तोष के दर्शन जून 2009 में हुये थे जब कपटपूर्ण चुनावों के बाद बडी संख्या में लोग सडकों पर उतर आये थे । यद्यपि अधिकारी इस “ हरे आंदोलन” का दमन करने में सफल हो गये थे लेकिन वे इसे समाप्त नहीं कर पाये थे यह अब भी भूमिगत है । ईरान द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी कि समस्त क्षेत्र में हो रहे विद्रोह पर अपना दावा किया जाये कि यह 1978 - 79 की ईरानी क्रान्ति से प्रेरित है और इसके इस्लामवाद के स्वरूप से लेकिन इस बात की सम्भावना अधिक है कि ये विद्रोह ईरानी लोगों को इस बात के लिये प्रेरित करेंगे कि वे खोमैनी व्यवस्था पर अपने आक्रमण को नयी धार दें ।

0



  0