Meaning of Multitude in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • जनसाधारण

  • झुंड

  • भीड़

  • बहु संख्या

  • आम लोग

Synonyms of "Multitude"

"Multitude" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Till when they shall behold that which they are promised ; but then they will know who is weaker in allies and less in multitude.
    यहाँ तक कि जब ये लोग उन चीज़ों को देख लेंगे जिनका उनसे वायदा किया जाता है तो उनको मालूम हो जाएगा कि किसके मददगार कमज़ोर और किसका शुमार कम है

  • A multitude of those of old
    तो अगले लोगों में से होंगे

  • And yet assuredly he hath led astray of you a great multitude. Wherefore reflect ye not ?
    और उसने तुममें से बहुतेरों को गुमराह कर छोड़ा तो क्या तुम नहीं समझते थे

  • The spiritual significance of the car festival for the multitude of scheduled castes, Adivasi or other devotees who were not allowed entry into Hindu temples till recently is obvious.
    रथ यात्रा का आध्यात्मिक महत्व उन असंख्य हरिजनों आदिवासी और दूसरे भक्तों के लिए स्पष्ट है जिन्हें अभी तक मंदिर प्रवेश का निषेध था ।

  • And the dwellers on the Heights call unto men whom they know by their marks,: What did your multitude and that in which ye took your pride avail you ?
    और ये ऊँचाइयोंवाले कुछ ऐसे लोगों से, जिन्हें ये उनके लक्षणों से पहचानते हैं, कहेंगे," तुम्हारे जत्थे तो तुम्हारे कुछ काम न आए और न तुम्हारा अकड़ते रहना ही ।

  • Their multitude will be put to flight, and they will show their backs.
    शीघ्र ही वह जत्था पराजित होकर रहेगा और वे पीठ दिखा जाएँगे

  • And a multitude of those will be from the later times.
    और पिछलों में से भी अधिक होंगे

  • How many a prophet there has been with whom a multitude of godly men fought. They did not falter for what befell them in the way of Allah, neither did they weaken, nor did they abase themselves ; and Allah loves the steadfast.
    और ऐसे पैग़म्बर बहुत से गुज़र चुके हैं जिनके साथ बहुतेरे अल्लाह वालों ने जेहाद किया और फिर उनको ख़ुदा की राह में जो मुसीबत पड़ी है न तो उन्होंने हिम्मत हारी न बोदापन किया गिड़गिड़ाने लगे और साबित क़दम रहने वालों से ख़ुदा उलफ़त रखता है

  • He made it the starting point or base for a multitude of exertions in diverse fields.
    उन्होंने उसको विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार के उद्यमों का आंरभ - बिन्दु या आधार बनाया ।

  • Here is a multitude rushing headlong with you. There is no welcome for them. They will roast in the fire.
    ये फौज भी तुम्हारे साथ ही ढूँसी जाएगी उनका भला न हो ये सब भी दोज़ख़ को जाने वाले हैं

0



  0