Meaning of Joint in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • मिलाना

  • संभेद

  • चूल

  • लोथड़ा

  • अड्डा

  • सामूहिक

  • सहयोग करना

  • सम्मिलित

  • चौपाल

  • संधि

  • संयुक्त

  • मद्यशाला

  • {शरीर का}जोड़

  • साझे का

  • गांठ

  • जोड़ पट्टी

  • मारियुवानायुक्त सिगरेट

  • जुड़वाँ

  • जोड़ना

  • टुकड़े टुकड़े करना

  • जोड़

  • कब्ज़ा

Synonyms of "Joint"

Antonyms of "Joint"

"Joint" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The joint statement issued by our Governments today and the agreements that have been concluded will further enhance our successful partnership in diverse fields and enable us to explore new vistas of co - operation.
    आज हमारी सरकारों द्वारा जो संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया है तथा जो करार किए गए हैं, उनसे विभिन्न क्षेत्रों में हमारी सफल साझीदारी को और बढ़ावा मिलेगा तथा इनसे सहयोग के और नए अवसरों के उपयोग का अवसर मिलेगा ।

  • Joint account with Resident Indian is not permitted.
    संयुक्त खाता निवासी भारतीय के साथ खोलने की अनुमति नहीं है ।

  • Madras Fertilizers Limited MFL is a joint venture, with the Government of India holding 58. 74 per cent of the equity share capital and the National Iranian Oil Company holding 25. 44 per cent and public equity holding is 15. 82 per cent.
    मद्रास फर्टिलाईजर्स लिमिटेड संयुक्त उपक्रम है, जिसमें 58. 74 प्रतिशत हिस्सा पूंजी भारत सरकार की, 25. 44 प्रतिशत नेशनल इरानियन आयल कंपनी की और 15. 82 प्रतिशत पूंजी जनता की है ।

  • The Centre wanted to find a suitable co - promoter to rehabilitate the company through the joint venture route but a high - power committee chaired by the additional secretary, Department of Mines, stated that no joint venture partner was suitable on their terms.
    केंद्र सरकार कंपनी के लिए कोई उपयुकंत साज्हीदार चाहती थी ताकि उसका एक संयुकंत उपक्रम बनाकर उद्धार हो सके. लेकिन खनन विभाग के अतिरिकंत सचिव की अगुआई में बनी एक उच्चस्तरीय समिति ने कहा कि उनकी शर्तों पर कोई साज्हीदार उपलध नहीं है.

  • In view of critical emission concerns and stakes involved, CHT proposal for associating in the two identified APP6 projects viz. carbon capture & storage and IGCC technology on behalf of the country and coordinate with various oil companies, academic institutions, for joint participation is under progress.
    महत्वपूर्ण उत्सर्जन चिंताओं और शामिल दांव को देखते हुए, उ. प्रौ. के. ने समझदारी के लिए दो 6 परियोजनाओं को चिन्हित किया है । कार्बन कैप्चर एंड स्टोरेज एवं आईजीसीसी प्रोद्योगिकी” पर देश की ओर से विभिन्न तेल कंपनियों एवं शेकक्षिक संस्थाओं के बीच समन्वय का कार्य प्रगति पर है ।

  • There is a syntaxis of joint in the body..
    वहाँ के शरीर में संयुक्त का एक सन्धि है.

  • The proposal from Indian companies for overseas investment in joint Ventures and Wholly Owned Subsidiaries abroad are considered in terms of the guidelines issued in this regard by the Government from time to time.
    विदेशों में संयुक्त् उद्यमों तथा पूर्णतया स्वातमित्वासधीन अनुषंगी कंपनियों में विदेशी निवेश के लिए भारतीय कंपनियों से प्रस्ता्व पर समय समय पर सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशानिर्देशों के अर्थ में विचार किया जाता है ।

  • We feel, therefore, that the representation of India on the joint Defence Council should be further strengthened by the addition of another Minister.
    अतएव हमें लगता है कि संयुक्त प्रतिरक्षा परिषद में भारत के प्रतिनिधित्व को अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए एक और मंत्री उसमे लिया जाना चाहिये ।

  • The joint share holder has to sign the transfer form in case of transfer of a share held jointly.
    अगर कोई शेयर संयुक्त रूप से धारित है तो उसके अंतरण के समय संयुक्त शेयर धारक को भी हस्ताक्षर करने होंगे ।

  • The reader or, more importantly, the audience of his times could easily connect the intrigues and the pettiness, the greed and deceit, the love and loyalty of Hindu joint families and the social customs and sanctions about and around which the plays were written.
    उनके काल के पाठकय और अधिक महत्वपूर्ण रूप से दर्शक, हिन्दू संयुक्त परिवारों के उन षड्यंत्रों और क्षुद्रता, लालच और प्रवंचना, प्रेम और निष्ठा और उन सामाजिक रूढ़ियों तथा मान्यताओं को आसानी से परस्पर संबद्ध कर सकते थे जिनके बारे में या जिन्हें 1. वही, पृ० 127. लेकर नाटक लिखे गए थे ।

0



  0