Meaning of Humanist in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • मानवतावादी

  • मानववादी

  • मानवता का

Synonyms of "Humanist"

  • Humanitarian

  • Humanistic

  • Humane

  • Human-centered

  • Human-centred

"Humanist" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • They blindly imitated Western life and culture instead of carefully assimilating their positive, humanist, and scientific features.
    उन्होंने पश्चिमी जीवन और संस्कृति के स्वस्थ, मानवतावादी और वैज्ञानिक तत्वों को सावधानीपूर्वक अपनाने के बजाये बिना परीक्षण किये ही उसका अंधानुकरण किया.

  • In India, three major revolutions are taking place simultaneously the industrial, the political and the humanist.
    भारत में तीन बड़ी क्रांतियां एक साथ हो रही हैं: औद्योगिक क्रांति, राजनैतिक और मानवतावादी क्रांति ।

  • We gather today not just to release a book but also to celebrate the life of a distinguished judge, humanist and legal luminary who has made profound contributions towards the building of a better India.
    आज हम केवल एक पुस्तक के विमोचन के लिए ही उपस्थित नही हुए हैं बल्कि एक ऐसे लब्धप्रतिष्ठ न्यायाधीश, मानववादी और विधिवेत्ता के जीवन की उपलब्धियों को मानने के लिए भी इकट्ठा हुए हैं जिसने एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए महती योगदान दिया है ।

  • He was mistaken for a socialist, a communist, a sarvodayi but remained a humanist all the time.
    उन्हें गलती से समाजवादी, साम्यवादी व सर्वोदयी सर्वोदयी समझा गया किन्तु वे सदैव मानवतावादी ही रहे ।

  • As the poet was essentially a liberal minded humanist, he generalises his experience of nature to sing of her glories and praise the Lord.
    चूंकि कवि मूलतः उदार मानवतावादी रहा है, वह प्रकृति विषयक अपने अनुभव को व्यापक रूप देकर मानव की महिमा तथा ईश्वर की स्तुति का गान करता है ।

  • The humanist poet must have felt some admiration for the quintessential character of this wisdom - religion, for he sent his only son to the school founded by the society.
    संभव है इस संस्था के प्रति हमारे मानववादी कवि में भी शुरू में कुछ कुछ आकर्षण जगा हो, क्योंकि उन्होंने अपने इकलौते पुत्र को इन्ही के द्वारा स्थापित विद्यालय में दाखिल करवाया था ।

  • Most distinguished persons of those days including religious leaders humanist to the Core 63 used to pay him visits there.
    उन दिनों के महत्वपूर्ण व्यक्ति और धार्मिक नेता उनके यहाँ जाया करते थे ।

  • He wrote extensively on national and international problems in his own Journal, renamed Radical humanist, and also in English and American journals.
    उन्होनें अपनी पत्रिका रेडिकल ह्रूमनिज्म’ तथा अंग्रेजी व अमेरिकन पत्रिकाओं में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं पर बहुत अधिक लिखा ।

  • His struggles in South Africa moulded many facets of his personality and, through it, he emerged as a leader, a humanist, a thinker, a seeker of truth and above all, a servant of mankind.
    दक्षिण अफ्रीका में हुए उनके संघर्षों ने उनके व्यक्तित्व के अनेक पक्षों को नये आयाम दिये जिनके आधार पर वे एक नेता, मानवतावादी, विचारक, सत्य - खोजी और इन सबसे कहीं ऊपर मानवजाति के सेवक के रूप में उभरे ।

  • He established the Radical humanist Party and published a journal.
    उन्होंने रेडिकल हयूमनिस्ट पार्टी बनायी और एक पत्र निकाला ।

0



  0