Meaning of Education in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • शिक्षा

  • शिक्षण

  • पढाई

  • पालन पोषण

Synonyms of "Education"

"Education" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • This step, he was convinced, must be in the direction of Western education ; without that education his community would become more and more backward and powerless.
    यह उन्हें यकीन हो गया था कि यह कदम पश्चिमी शिक्षा की ओर उठाया जाना चाहिए, बिना उस तालीम के उनकी बिरादारी और भी पिछड़ती और कमजोर होती जायेगी ।

  • All the external financial and technical assistance received by India, except through specialised International organisations like FAO, ILO, UNIDO and except under international / bilateral specific agreement in the field of science and technology, culture and education are also monitored by this Department.
    खाद्य एवं कृषि संगठनों, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन जैसे विशेष अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जरिए मिलने वाली सहायता और विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय / द्विपक्षीय समझौते के अंतर्गत प्राप्त सहायता को छोड़कर शेष सभी विदेशी तथा तकनीकी सहायता पर भी यह विभाग नजर रखता है ।

  • Short written account of self, education, experience generally sent while seeking a new job.
    स्वयं के बारे में संक्षिप्त विवरण जिसमें शिक्षा, अनुभव इत्यादि का उल्लेख हो, जिसे आमतौर से नई नौकरी ढूंढते समय भेजा जाता है ।

  • Apply online for education Loan
    शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना

  • Energetic, domineering and with a tremendous faith in his own judgement, Tyab AH was determined that his children should have the best education that his money could buy.
    कर्मठ, दबंग और अपने फैसले पर अटल तैयब अली ने ठान रखा था कि उनके बच्चों को उनकी आर्थिक क्षमता के अनुरूप सर्वोतम शिक्षा दिलाई जाये ।

  • Extension, Training and education to Milk Producers
    दूध निर्माता के लिए विस्तार, प्रशिक्षण और शिक्षा

  • With a view to achieve planned and co - ordinated development of teacher education system throughout the country.
    इस लक्ष्य के साथ की गई थी कि पूरे देश में अध्यायपक शिक्षा प्रणाली का नियोजित एवं समन्विषत विकास किए जाने के साथ ही जरूरी नियम बनाने ।

  • AICTE cancelled the recognition of a number of deemed technical universities due to substandard education.
    निम्न स्तरीय शिक्षा के कारण अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी शिक्षा परिषद् ने कई मान्यता प्राप्त तकनीकी विश्वविद्यालयों की मान्यता रद्द कर दी ।

  • But while in those provinces European education had been in a great measure allowed to supersede oriental learning, hi Assam an imperfect smattering of Bengali supplanted the vernacular and abolished a very superior Sanskrit education, leaving only some poor relics of Sanskrit pathsalas with impoverished pundits p. 30. 6.
    किन्तु, जहाँ उन प्रान्तों में योरोपीय शिक्षा को प्राच्य - विद्या के ऊपर वरीयता दी गयी, असम में बाङ्ला के अधकचरे ज्ञान ने देशीय भाषा ज्ञान को उखाड़ फेंका और संस्कृत की उत्कृष्ट शिक्षा - पद्धति को नष्ट कर दिया ।

  • A New education Policy is being formulated.
    एक नई शिक्षा नीति तैयार की जा रही है ।

0



  0