Meaning of Continuity in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  2 views
  • पूरक

  • निरंतरता

  • दृश्यावली

  • निरन्तरता

  • अविच्छिन्नता

Synonyms of "Continuity"

Antonyms of "Continuity"

  • Discontinuity

"Continuity" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • He relied on Section 16, particularly Section 16 and contended that the provision assured statutory continuity of service in all respects.
    उसने धारा १६, विशेष रूप से धारा १६ पर भरोसा किया और यह प्रतिवाद किया कि प्रावधान, सभी प्रकार से, सेवा की कानूनी निरंतरता का आश्वासन देते हैं.

  • When the regarding soul, ihe witness Purusha stands back from his action of nature and observes it, he sees that it proceeds of its own impulsion by the power of its mechanism, by force of continuity of movement, continuity of mentality, continuity of life impulse, continuity of an involuntary physical mechanism.
    जब द्रष्टा आत्मा किंवा साक्षी पुरुष अपनी प्रकृति के कार्य के पीछे हटकर इसका निरीक्षण करता है, तो वह देखता है कि यह अपनी ही प्रेरणा से आरम्भ होता है तथा अपनी यान्त्रिक क्रिया की शक्ति के शक्ति के द्वारा, गति के सातत्य की अर्थात् मानसिक गति, प्राणवेग तथा अनैच्छिक स्थूल यान्त्रिक क्रिया के सातत्य की शक्ति के द्वारा ही चलता रहता है ।

  • Some predictions: Iran being Netanyahu ' s top priority, he will avoid a crisis by mouthing the words “ two - state solution” and agreeing to diplomacy with the Palestinian Authority. Democrats too will be on their best behavior, checking their alienation through Netanyahu ' s visit, momentarily averting a meltdown. Obama, who has plenty of problems on his hands, does not need a fight with Israel and its supporters. His move to the center, however tactical, will last through the Netanyahu visit. Short term prospects, then, hold out more continuity than change in U. S. - Israel relations. Those concerned with Israel ' s security will prematurely breathe a sigh of relief - premature because the status quo is fragile and U. S. relations with Israel could rapidly unravel.
    ओबामा स्वयं डेमोक्रेट पार्टी के अति इजरायलवाद विरोधी वामपंथी खेमे से आते हैं । अभी कुछ ही वर्षों पूर्व वे अनेक ख्यातिलब्ध इजरायल के प्रति घृणा रखने वालों से जुडे हुए थे जैसे अली अबूनिमाह, राशिद खालिदी, एडवर्ड सेड तथा जेरेमिया राइट तथा सद्दाम हुसैन समर्थक, काउंसिल आन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस तथा नेशन आफ इस्लाम का कहना की क्या । जैसे जैसे ओबामा राष्ट्रीय राजनीति में आगे बढने लगे उन्होंने इन सबसे किनारा कर लिया । राष्ट्रपति पद पर विजय प्राप्त करने के बाद उन्होंने अनेक मुख्य धारा के डेमोक्रेट को मध्य पूर्व का मामला देखने के लिये नियुक्त किया । इस बात पर अनुमान ही लगाया जा सकता है कि यह परिवर्तन रणनीतिक था ताकि रिपब्लिकन को मुद्दा देने से बचा जाये या फिर यह वास्तव में नया रुख था ।

  • This would interrupt the continuity, and would prevent cogitation becoming united with the object of cogitation.
    इससे उसकी निरंतरता भंग हो जाएगी और वह चिंतन को उसके लक्ष्य से एकात्म होने में बाधा डालेगी.

  • But in the north of the Tamil country, in the Chalukya - Rashtrakuta cave - temples, the presence of the rock - cut linga - pitha, though not always along with the linga on it, would suggest a continuity with the earlier prevailing trends in that area.
    किंतु तमिल देश के उत्तर में, चालुक्य राष्ट्रकूट गुफा मंदिरों में, शैलोत्खनित लिंग पीठ की उपस्थिति, यद्यपि सदैव उस पर लिंग सहित नहीं उस क्षेत्र में पूर्व प्रचलित अभिरूचि की अविच्छिन्नता का संकेत देती है ।

  • Down the centuries the heroes of epic proportions from these works have been immortalized in song and verse in all languages in India, imparting both unity and continuity to the Hindu tradition.
    शताब्दियों के दौरान इन कृतियों के नायक भारत की सभी भाषाओं के गीतों और काव्य में अमर हो गए हैं ।

  • Social security provision made in the Act to counterbalance or negate the resulting physical or financial distress in such contingencies, are thus, aimed at upholding human dignity in times of crises through protection from deprivation, destitution and social degradation while enabling the society the retention and continuity of a socially useful and productive manpower.
    ऐसी आकस्मिकताओं में परिणामी शारीरिक अथवा वित्तीय विपत्ति को संतुलित करने अथवा नकारने के लिए अधिनियम में बनाए गए सामाजिक सुरक्षा प्रावधान का लक्ष्य समाज को सामाजिक रूप से उपयोगी तथा उत्पादक जनशक्ति के अवधारण तथा निरंतरता से समर्थ बनाते हुए वंचन, अभाव तथा सामाजिक अवनति से सुरक्षा के माध्यम से संकट के समय मान - मर्यादा कायम रखना है ।

  • There is another characteristic of the Indian mind which also originates from the influence of the regularity and continuity with which the laws of nature operate in this part of the world, namely, that the changes which occur in its habits of thought and action are gradual, not abrupt.
    भारतीय मस्तिष्क की एक दूसरी विशिष्टा और है, जो भी, नियमितता और निरंतरता के नियमों के प्रभाव से उत्पन्न हुई है, जिसके अनुसार विश्व के इस हिस्से में प्रकृति के नियम कार्यान्वित होते है, अर्थात भारतीयों के विचारों और क्रियाओं में जो परिवर्तन होते है, वे अचानक नहीं बल्कि क्रमश: आते है.

  • Both these foreign elements have disrupted the continuity and peaceful life of the people and affected their tradition and culture.
    इन विदेशी तत्वों ने लोगों के जीवन के सातत्य और शांति को भंग किया और संस्कृति और परंपरा को भी क्षति पहुंचाई ।

  • Astonishing thought: that any culture or civilization should have this continuity for five or six thousand years or more ; and not in a static, unchanging sense, for India was changing and progressing all the time.
    यह बड़े अचरज की बात है कि कोई संस्कृति या सभ्यता पाँच - छह हजार या इससे भी ज़्यादा वर्षो तक लगातार बनी रहे और वह भी इस रूप में नहीं कि वह स्थिर रहे और उसमें बदलाव न आये, क़्योंकि हिंदुस्तान में बराबर परिवर्तन होते रहे और यह निरंतर प्रगति करता रहा.

0



  0

Profile of Saroj Gupta
Saroj Gupta  •  2y  •  Reply
परिणामी