Meaning of Clouded in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • अंधकारमय

  • धुंधला

  • अस्पष्ट

  • मेघाच्छादित

  • छिपा हुआ

  • बादलों से घिरा हुआ

  • बादलों में छिपा हुआ

Synonyms of "Clouded"

Antonyms of "Clouded"

  • Clear_up

"Clouded" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • A clouded leopard has been recently introduced in the Delhi Zoo.
    हाल ही में एक बादली गुलदार दिल्ली के चिड़ियाघर में लाकर रखा गया है ।

  • At first the higher reason and will may be often clouded, invaded, the mind carried away by the incitation of the lower members, but eventually this calm becomes inexpugnable, permanent, not to be shaken by the most violent touches, na duhkhena gurunapi vicalyate.
    आरंभ में उच्चतर बुद्धि और संकल्पशक्ति प्रायः आच्छादित और आक्रान्त हो सकती हैं, मन निम्न अंगों की उत्तेजना के द्वारा खींच ले जाया जाता है, पर अन्त में यह शान्ति अजेय और चिरस्थायी बन जाती है, यह उग्र से उग्र स्पर्शों के द्वारा भी चलायमान नहीं होती, न दुःखेन गुरूणापि विचाल्यते ।

  • I should be reluctant to believe that this is so, but, from what I have read of your speeches and of the misrepresentations that have been made in the Press in Madhya Bharat on this issue, I am afraid I cannot come to any otheV conclusion but that, in the atmosphere of local rivalries and group prejudices, your judgment has been clouded and you are unable to approach questions from that sense of responsibility and fairness which must be the sole aim of a public worker.
    मैं चाहूंगा कि मैं इस बात पर विश्वास न करूं, परन्तु मैंने इस प्रश्न पर आपके भाषणों में तथा मध्य भारत के समाचार पत्रों में प्रकाशित गलत बयानियों के बारे में जो कुछ पढ़ा है, उसके आधार पर मुझे दुःख के साथ कहना पड़ता है कि मैं इसके सिवाय अन्य किसी परिणाम पर नहीं पहुंच सकता कि स्थानीय ईर्ष्या - द्वेष तथा दलबंदी के पूर्वग्रहों के वातावरण में आपकी निर्णय शक्ति मंद पड़ गई है और आप प्रश्नों पर जिम्मेदारी तथा न्याय की उस भावना से विचार नहीं कर सकते, जो जनसेवक का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिये ।

  • Difference is there, variation of expression is there and this variation we shall appreciate, far more justly than we could when the eye was clouded by a partial and erring love and hate, admiration and scorn, sympathy and antipathy, attraction and repulsion.
    भेद का अस्तित्व है ही, अभिव्यक्ति की विविधता भी विद्यमन है और विद्यमान है और इस विविधता को हम खूब अच्छी तरह समझेंगे, - पहले जब हमारी दृष्टि पक्षपातपूर्ण तथा भ्रान्तिशील प्रेम और घृणा से, स्तुति और निन्दा से, सहानुभूति और वैर - विरोध से तथा राग और द्वेष तिमिराच्छन्न थी तब हम इसे जितना समझ पाते थे उसकी अपेक्षा अब बहुत अधिक ठीक रूप में समझ पायेंगे ।

  • “ I remain committed to the success of Khalil Gibran International Academy, ” Mr. Klein insisted after Ms. Almontaser ' s resignation. Fine, but KGIA ' s prospects for opening on September 4 remain clouded. Count its problems: The school has only an interim, non - Arabic - speaking principal ; it has only five teachers ; and it is 25 % undersubscribed by students. In addition, it faces the outspoken opposition of politicians such as Assemblyman Dov Hikind and is wildly unpopular ; and an unscientific America Online poll of 180, 000 subscribers found that more than four - fifths of the public is unsympathetic to the school.
    यद्यपि अलमोन्टेसर का जाना स्वागत योग्य है परन्तु इससे विद्यालय की प्रमुख समस्या अरबी भाषा के विद्यालयों का अरबी और इस्लामवादी सामग्री का व्यवहार और धर्मान्तरण का समाधान नहीं होता ।

  • These remarks reveal the essential human quality of Meherally which was not clouded by any political considerations.
    उनका यह कथन उनके उस मौलिक मानवीय गुण का परिचायक है जो किन्हीं भी राजनीतिक कारणों से धूमिल नहीं होता था ।

  • This highest Buddhi does not work in man in its own purity ; it is assailed by the defects of the lower mentality, continually clouded by it, distorted, veiled, and prevented or lamed in its own proper action.
    यह उच्चतम बुद्धि मनुष्य के अन्दर अपने शुद्ध रूप में कार्य नहीं करती; निम्न मन अपने दोषों 682 योग - समन्वय के द्वारा इसपर आक्रमण करता है, इसे निरन्तर तमसाच्छन्न, विकृत और आवृत करता रहता है और इसके अपने विशेष कार्य में बाधा पहुंचाता है या उसे पंगु कर देता है ।

  • Then too the right activity of the heart can be brought to the surface ; for we find then that behind this emotion - ridden soul of desire there was waiting all the while a soul of love and lucid joy and delight, a pure psyche, which was clouded over by the deformations of anger, fear, hatred, repulsion and could not embrace the world with an impartial love and joy.
    तभी हृदय की यथार्थ क्रिया उपरितल पर प्रकट हो सकती है; क्योंकि तब हम देखते हैं कि इस आवेशाधीन कामनामय पुरुष के पीछे प्रेममय, निर्मल हर्षमय एवं आनन्दस्वरूप आत्मा, शुद्ध चैत्य, सदा ही प्रतीक्षा कर रहा था, वह क्रोध, भय, घृणा, द्वेष के विकारों से अच्छादित था और इसलिये जगत् का आलिंगन राग - द्वेषरहित प्रेम तथा आनन्द के साथ नहीं कर सकता था ।

  • On the other hand, if the suggestive intuition works by itself without this discrimination, there is indeed a constant accession of new truths and new lights, but they are easily surrounded and embarrassed by the mental accretions and their connections and relation or harmonious development out of each other are clouded and broken by the interference.
    दूसरी ओर, यदि संकेतकारी अन्तर्ज्ञान इस विवेक के बिना अकेले, अपने ही सहारे कार्य करे तो निःसन्देह नये सत्य औश्र नयी ज्योतियां निरन्तर ही प्राप्त होती हैं, पर मन के विजातीय तत्त्व उन्हें सहज ही घेरकर अस्तव्यस्त कर देते हैं और उनकी शृंखला तथा उनका सम्बन्ध या एक - दूसरे में से उनका सुसमज्जस विकास आच्छन्न हो जाते हैं एवं पारस्परिक हस्तक्षेप के कारण छिन्न - भिन्न भी हो जाते हैं ।

  • Among other cats are the leopard, clouded leopard, the snow leopard and various species of smaller cats.
    बिल्ली परिवार की अन्य जातियों में तेंदुआ, लमचित्ता अथवा बदली तेंदुआ, साह स्नो लेपर्ड तथा छोटी बिल्लियां है ।

0



  0