Meaning of Anxiety in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • उत्सुकता

  • चिंता

  • चिन्ता/व्याकुलता

  • अंदेशा

Synonyms of "Anxiety"

  • Anxiousness

"Anxiety" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Because of anxiety the patient had to suffer from cardiac neurosis.
    चिंता के कारण रोगी हृद् विक्षिप्तिता से पीड़ित है

  • She saw the wrinkled, greying face with dark, wise eyes, and the weakening figure with the worn - out coat too big for it now, and the yellow star on it, as he shuffled out of the house at daybreak, morose, weighted down with dumb anxiety - and yet it was the same father who even then could still bring laughter to life and teach her how to waltz, in the evening, when the lamp was lit and the black - out fixed in place.
    याद आया उसे उनका झुर्रियों - भरा ज़र्द चेहरा ; स्याह, विवेकपूर्ण आँखें ; कमज़ोर शरीर पर लटकता हुआ पुराना, ज़रूरतसे ज़्यादा लम्बा कोट, जिस पर पीला सितारा चिपका रहता । सुबह होते ही वे घर से बाहर निकल पड़ते - ग़मग़ीन और किसी मूक चिन्ता में दूबे हुए । किन्तु यही बाबू उन दिनों भी हँसते - हँसाते रहते थे और शाम के समय जब बत्ती जल जाती और ' ब्लैक - आउट ' का परदा यथास्थान लगा दिया जाता, वे उसे ' वॉल्ज़ ' नृत्य सिखाया करते ।

  • Recent judicial and regulatory intervention, in disciplining the erring units by ordering closure, penalizing and shifting of location have certainly created some degree of anxiety among the entrepreneurs.
    हाल ही में न्यायालयीन तथा नियामक के हस्तक्षेप के माध्यम से स्खलित इकाइयों को बंद करने, दंडित करने तथा उनका स्थानांतरण करने के किये गये कठोर उपायों से उद्यमियों के बीच निश्चित ही कुछ हद तक चिंता देखी जा रही है ।

  • The crowd inside was speechless in its anxiety.
    अन्दर की भीड़ अपनी चिंता में खामोश थी ।

  • At home my mother was in a terrible state of anxiety.
    घर में माँ बेचैन थी ।

  • sex positions are greatness among the sex actions. All efforts to come to this conclusion to begins. Since ancient times reveals the importance of sex positions. anxiety on it also has quite a bit, then China also got quite a few new Hapschatt countries also have quite a few new. Sex in India by the Mughals as rugs and given a new dimension. While much research on it today, there have to come across forms nekahr. The oldest, the essence of Western art sex positions can be divided into five main parts. These are -
    सेक्स पोजीशन ही सेक्स क्रिया का महत्वर्ण पड़ाव होता है. तमाम प्रयासों का निष्कर्ष इसी पर आकर शुरू होता है. सेक्स पोजीशन की महत्ता प्राचीन काल से ही रही है. इसपर वात्सायन ने भी काफी कुछ दिया है तो चीन में भी काफी कुछ नया मिला हैपाश्चात्य देशों ने भी इस पर काफी कुछ नया किया है. हिन्दुस्तान में मुगलों ने रति क्रीड़ा के आसनों को एक नया आयाम और रूप दिया. वहीं आज इसपर काफी कुछ शोध होते होतेकई आनंददायी रूपों में निखर कर सामने आया है. इन प्राचीनतम आधुनिकतम पाश्चात्य का निचोड़ यह है कि सेक्स पोजीशन को पांच मुख्य भागों में बांटा जा सकता है. इनमें है -

  • His personal views never interfered with his anxiety to seek global remedies.
    सार्वभौमिक उपचार पाने के लिए उनके व्यक्तिगत विचारों ने उनकी उत्सुकता में कभी हस्तक्षेप नहीं किया ।

  • I feel that the Sikhs and Hindus of the East Punjab are very considerably, and for good reasons, exercised over this problem and we should take immediate action to allay their anxiety.
    मैं मानता हूं कि पूर्व पंजाब के हिन्दू और सिख इस समस्या के कारण बहुत ज्यादा, और सही कारणों से, उद्विग्न रहे है और उनकी इस चिन्ता को दूर करने के लिए हमें तुरन्त कदम उठाने चाहिये ।

  • Sometimes there can be temporary anxiety or mild hallucinations
    कभी - कभी अस्थायी चिंता और हल्के मति - भ्रम भी होते हैं ।

  • Anxiety spread amongst the people regarding the welfare of Ambedkar.
    इस डर से सब का दिल दहल उठा कि कहीं आंबेडकर इस हादसे के शिकार तो नहीं हो गये ।

0



  0