यह गाना फ़िल्म "Chal Mere Bhaai" से है।
===================
गाने के बोल
थोड़ी सी बेकरारी थोड़ा सा है करार्
कोई इसे कुछ भी कहे हम तो कहें प्यार्
होता है होता है ये सबको एक बार्
कोई इसे कुछ भी ॥।
बस तेरी याद सताती है रातों को नींद चुराती है
तेरी मोहब्बत जान्-ए-जां दिल को मेरे तड़पाती है
कैसा ये दर्द है जानम कोई यहां इसे जाने ना
कभी तो मुलाकातें कभी है इंतज़ार्
कोई इसे कुछ भी ॥।
आँखें तो जागी जागी हैं हम दोनों सोए सोए हैं
अपने हसीन खयालों में दीवाने खोए खोए हैं
अपना तो हाल है ऐसा माने कोई या माने ना
मस्ती भी है ज़रा सी ज़रा सा है खुमार्
कोई इसे कुछ भी ॥।