यह गाना फ़िल्म "Bandhe Haath" से है।
===================
गाने के बोल
हूँ हूँ हूँ
( क्या जानो मैं हूँ कौन मारा हुआ ज़िन्दगी का
मुझको तो महफ़िल में लाया हैइ प्यार किसी का ) -२
लग के गले से फिर भी मचल ना सकूँ मैं
देखो ये मेरे बँधे हाथ्
कैसे मिलूँ तुमसे चाहूँ तो मिल ना सकूँ मैं
देखो ये मेरे बँधे हाथ्
( मुरझाए गुल के पास जैसे बहार की बाँहें
मेरे पास वैसे ही फैली हैं यार की बाँहें ) -२
थाम के इनको फिर भी सँभल ना सकूँ मैं
देखो ये मेरे ॥।
( सीने में दिल मेरा कहने को प्यार का दिल है
धड़के ना खुल के जो वो बेकार सा दिल है ) -२
जलता हूँ लेकिन पहलू बदल ना सकूँ मैं
देखो ये मेरे ॥।