मेरी गोरी गोरी बाहें बाहों में आ जाना के बोल (Lyrics) - Banaarasi Baaboo

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  50 views

यह गाना फ़िल्म "Banaarasi Baaboo" से है।

===================

गाने के बोल

मेरी गोरी गोरी बाहें बाहों में आ जाना

अब कैसा घबराना हाय अब कैसा शर्माना
ऐसे क्यों डरता है क्यों आहें भरता है
ना सर पे पल्लू डाले ना मुझसे शर्माए
ना धीरे धीरे बोले ना चूड़ी खनकाए
ये कैसी दुल्हन है ये मेरी उलझन है
मेरी गोरी गोरी बाहें ॥।

तू मेरा रोमियो मैं तेरी जूलियट्
आ तुझपे डाल दूं बिखरी बिखरी ये लट्
मैं छोरा गांव का अंग्रेजी मेम तू
घूंघट पट डाल के आ मेरे रू ब रू
मेरी उलझी उलझी ज़ुल्फ़ें ज़ुल्फ़ों को सुलझाना
अब कैसा घबराना ॥।

गालों को चूम ले बाहों में झूल जा
होंठों का रंग ले ले दुनिया को भूल जा
ना कोई शर्म है ना कोई लाज है
तेरे इस रोग का अब क्या इलाज़ है
मेरी ठंडी ठंडी साँसें साँसों को गर्माना
अब कैसा घबराना ॥।

0



  0