आग लग जाए कहीं पर तो धुआं उठता है के बोल (Lyrics) - Akelaa

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  5 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Akelaa" से है।

  • इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

आग लग जाए कहीं पर तो धुआं उठता है

उड़ जाती है खबर इश्क़ हो जाये अगर तो कहां छिपता है

कहते हैं लोग मोहब्बत में
ये दिल जब दिल से मिलता है
इक फूल सा दिल में खिलता है
आग लग जाए कहीं पर ॥।

जब सामने वो आ जाए तो
ये साँस ज़रा रुक जाती है
ये आँख ज़रा झुक जाती है
बेसबब यूं ही ये सर ऐसे कहां झुकता है
आग लग जाए कहीं पर ॥।

इस इश्क़ की क्या तारीफ़ करूं
दिल का इक अरमान है ये
अरमान नहीं तूफ़ान है ये
रोकने से भी ये तूफ़ान कहां रुकता है
आग लग जाए कहीं पर ॥।

0



  0