गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aarzoo" से है।
इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
दोस्ती करते नहीं दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो बन्दगी बन जाती है
होंठों के ऊपर रुकती नहीं पलकों के पीछे छुपती नहीं
लगती नहीं ये दिल की लगी लग जाए तो फिर बुझती नहीं
कैसा नशा है इस प्यार का दिल जिससे मदहोश हो जाते हैं
कुछ लोग गाते हैं झूमके कुछ लोग ख़ामोश हो जाते हैं
ये ख़ामोशी इक दिन शायरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं ॥।
चलते हैं जादू यूं प्यार के सब लोग हैरान हो जाते हैं
जो प्यार करते हैं कहते नहीं चुपके से क़ुर्बां हो जाते हैं
दिल में किसी की रहती है याद होंठों पे रहता है कोई नाम्
क़ुर्बान जाएं इस प्यार में इस प्यार को हम सबका सलाम्
प्यार की पहली नज़र आखरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं ॥।
प्यार की ये मौत भी ज़िंदगी बन जाती है